राजस्थान के पाली में पटरी से उतरी सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 14 बोगियां, 10 यात्री घायल

राजस्थान के पाली में पटरी से उतरी सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 14 बोगियां, 10 यात्री घायल

प्रेषित समय :08:49:01 AM / Mon, Jan 2nd, 2023

पाली. राजस्थान के पाली में बांद्रा से जोधपुर की ओर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 14 बोगियां सोमवार को तड़के बेपटरी हो गई. जानकारी के अनुसार इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय ट्रेन में सवार सभी यात्री गहरी नींद में थे. अचानक ट्रेन से तेज आवाज होने पर सभी उठ गए और भगदड़ मच गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही जोधपुर से राहत ट्रेन मौके पर भेज दी गई है. यह हादसा अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ. जब बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर को चलने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चल रही थी. अज्ञात कारणों की वजह से इस ट्रेन के इंजन समेत आठ बोगियां पाली जिले के राजकीवास बोमादरा सेक्शन में आने के बाद पटरी से उतर गई. इस हादसे के बाद ट्रेन में तेज तेज आवाज होने लगी. ऊपर की बर्थ पर सो रहे कई यात्री नीचे गिर गए. वहीं नीचे वाले यात्री भी उठकर बैठ गए. इस आवाज और ट्रेन की बोगियों के उछलने की वजह से यात्री डर गए और भगदड़ मच गई. यह स्थिति करीब पांच मिनट तक रही. इसके बाद ट्रेन रूक गई.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों को चोट लगी होगी. फिलहाल जोधपुर से राहत ट्रेन को मौके पर रवाना कर दिया गया है. इस ट्रेन के पहुंचने के बाद वास्तविक स्थिति सामने आएगी. वहीं ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई. हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 8 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे. 15-20 मिनट में एंबुलेंस आ गई और राहत कार्य शुरू हो सका.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों और संबंधित परिवार के सदस्यों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ ने कहा कि जोधपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646 है. वहीं पाली मारवाड़ के लिए 02932250324 के अलावा 138 और 1072 पर भी संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं. सीपीआरओ ने बताया कि कंट्रोल रूम से भी इसकी लगातार निगरानी की जा रही है. प्रभावित यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बस का प्रबंध किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा, ट्रक और पिकअप की टक्कर में 8 की मौत, मची चीख-पुकार

राजस्थान के हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत

राजस्थान: जीजा-साले ने एक साथ लगाया मौत को गले, साथ ना छूटे इसलिए बांध लिए एक दूसरे से हाथ, यह है कारण

राजस्थान के जैसलमेर में पर्यटकों के लिए शुरू हुई हेलिकॉप्टर जॉय राइड सेवा

राजस्थान: राज्य सरकार केंद्र से पहले बजट नहीं लाएगी, जनवरी के अंतिम सप्ताह में बुलाया जा सकता है विस का सत्र

Leave a Reply