टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह की हुई भारतीय टीम में वापसी, श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम घोषित

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह की हुई भारतीय टीम में वापसी, श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम घोषित

प्रेषित समय :16:30:28 PM / Tue, Jan 3rd, 2023

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को नए साल की शुरुआत में खुशखबरी मिली है. यह गुड न्यूज किसी और ने नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह ने दी है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट होकर भारतीय टीम में लौट आए हैं. नेशनल क्रिकेट अकादमी की ओर से फिट घोषित किए जाने के बाद मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू हो रही घरेलू वनडे सीरीज के लिए बुमराह को भारतीय टीम में शामिल किया गया.

बुमराह ने भारत की ओर से पिछला मुकाबला सितंबर में खेला था और वह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बयान में कहा, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है. यह तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरा है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने उसे फिट घोषित किया है. वह जल्द ही भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

NEW YEAR 2023 शुरू होते ही 11 मैच खेलेगी टीम इंडिया, ये दो देश करेंगे भारत का दौरा देखें शेड्यूल

भारत-बांगलादेश दूसरा टेस्ट: टीम इंडिया पर हार का संकट गहराया, कोहली और राहुल सहित 4 विकेट गिरे

टीम इंडिया को लगा झटका, बांगलादेश के साथ दूसरे टेस्ट के पहले कप्तान केएल राहुल हुए चोटिल

भारत-बांग्लादेश टेस्ट: टीम इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत, चौथे दिन मेजबान टीम का स्कोर 272/6

टीम इंडिया बांग्लादेश में वनडे सीरीज हारा, आखिरी दो गेंद पर दो छक्कों की थी जरूरत, रोहित 1 ही मार सके

Leave a Reply