जबलपुर में मां भारती संस्था ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया नया वर्ष

जबलपुर में मां भारती संस्था ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया नया वर्ष

प्रेषित समय :20:31:55 PM / Tue, Jan 3rd, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में मां भारती संस्था ने अंग्रेजी नए वर्ष का अभिनंदन एक अभिनव पहल के साथ उत्साह पूर्वक किया. जिसमें दिव्यांग 50 बच्चों को साउथ एवेन्यू मॉल में अवतार 3डी फिल्म दिखाई गई. इसके बाद इंडियन कॉफी हाउस में स्वरूचि भोज भी किया गया.

मां भारती दीर्घा संस्था की अध्यक्ष ज्योति जैन ने कहा कि हम सब लोगों ने नूतन वर्ष का आनंद इन बच्चों के साथ एक उत्साह व उमंग के साथ मनाया.  हमारे अंतर्मन में यह भाव था कि हम नव वर्ष को एक अलग उत्साह के रूप में मनाए  इसलिए हम लोगों ने दिव्यांग बच्चों के सानिध्य में यह फिल्म देखी  साथ ही हम सब ने भी इन बच्चों के साथ भोजन भी किया.  आयोजन के मुख्य अतिथि राजेश माहेश्वरी रहे. इस आयोजन में पदमा माहेश्वरी, पंकज माहेश्वरी, माधवी, मनोज जैन, ज्योति जैन, अमन आहुजा, बरखा गुप्ता, नीलम साहू, नंदिनी पटेल, एकता साहू, नीतू पटेल, दर्शना जैन, मंजू मित्रा आदि सदस्य गण की सराहनीय सहभागिता रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में शीतलहर के चलते कई जिलों में स्कूलों के समय बदले, जबलपुर में भी सुबह 9 बजे..

एमपी में शीतलहर के चलते कई जिलों में स्कूलों के समय बदले, जबलपुर में भी सुबह 9 बजे..

जबलपुर में ठंड से 8 माह की मासूम बच्ची की मौत, रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर हृदय विदारक हादसा

जबलपुर में ठंड से 8 माह की मासूम बच्ची की मौत, रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर हृद्य विदारक हादसा

जबलपुर-मंडला रोड पर बंजारी माता मंदिर में बदमाशों ने की तोडफ़ोड़, मूर्तियां खंडित की, भड़का आक्रोश, ग्रामीणों ने धरना देकर प्रदर्शन किया

Leave a Reply