कमजोर शुरूआत के बाद शेयर बाजार में तेजी, 150 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

कमजोर शुरूआत के बाद शेयर बाजार में तेजी, 150 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

प्रेषित समय :11:07:16 AM / Fri, Jan 6th, 2023

दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज खरीदारी के चलते बाजार में तेजी नजर आ रही है, हालांकि बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई थी, लेकिन कुछ देर में ही सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में आ गए. आज के कारोबार में निफ्टी बढ़कर 18050 अंकों के स्तर के करीब आ गया है. वहीं सेंसेक्स भी करीब 150 अंक मजबूत हुआ है. 

आज के कारोबार में फिलहाल सेंसेक्स में 146 अंकों की तेजी है और यह 60,499 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी 43 अंकों की तेजी है और यह 18035 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में हैं तो 15 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.

आज के कारोबार में एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी पर मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. वहीं आईटी इंडेक्स आधा प्रतिशत कमजोर हुआ है. बैंक, फाइनेंशियसल और ऑटो इंडेक्स भी लाल निशान में हैं. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार में, सेंसेक्स में आई 300 अंकों से ज्यादा की कमजोरी

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद: सेंसेक्स 636 अंक गिरकर 60,657 पर बंद, निफ्टी भी 189 अंक लुढ़का

Stock Market में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 126 अंक बढ़कर 61,294 पर बंद, निफ्टी 35 अंक ऊपर

गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट

नये साल में शेयर बाजार की सकारात्मक शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

Leave a Reply