Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्री गो कृपा कथा महोत्सव तथा किसान सम्मेलन में होंगे शरीक!

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्री गो कृपा कथा महोत्सव तथा किसान सम्मेलन में होंगे शरीक!

प्रेषित समय :21:23:37 PM / Fri, Jan 6th, 2023

बांसवाड़ा (327001). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जिले के गांगड़तलाई दौरे पर आएंगे तथा किसान सम्मेलन में भाग लेंगे.
जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे उदयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे गांगड़तलाई पहुंचेंगे जहां वे किसान सम्मेलन में भाग लेंगे तथा समारोह के पश्चात दोपहर 2 बजे गांगड़तलाई से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सागवाड़ा (डूंगरपुर) पहुंचकर महिपाल खेल मैदान में श्री दिव्य गो कृपा कथा महोत्सव में शरीक होंगे.

गौशालाओं में आधारभूत परिसंपत्तियों के निर्माण, विकास कार्य हेतु प्रस्ताव आमंत्रित….
निदेशालय गोपालन राजस्थान जयपुर द्वारा गौशाला विकास योजना हेतु राज्य की गौशालाओं में आधारभूत परिसम्पत्तियों के निर्माण/विकास कार्य हेतु गौशालाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं.
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नित्यानंद पाठक ने बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में गोपालन की महत्वाकांक्षी गौशाला विकास योजनान्तर्गत गौशालाओं के स्वामित्व की भूमि पर अधिकतम राशि 10 लाख रुपये के निर्माण हेतु, जिसमें राजकीय सहायता 90 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत जनसहभागिता राशि के अनुपात में आवश्यकता अनुरूप गौ आवास, चारा भंडारगृह, पानी की खोली, गोपालक आवास, पशु चिकित्सा कक्ष, पानी की टंकी आदि के निर्माण कार्य स्थानीय कार्यकारी एजेन्सी यथा ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किये जाने प्रस्तावित हैं.

डॉ. पाठक ने बताया कि जो गौशालाएं आर्थिक रूप से कमजोर एवं 100 गोवंश संधारित करने वाली गौशालाओं को प्राथमिकता से योजना से लाभान्वित किया जाएगा,जो गौशाला इस योजनान्तर्गत एक बार लाभ ले चुकी हैं उन गौशालाओं के आवेदन अस्वीकार होंगे. उन्होंने समस्त पात्र गोपालकों को निदेशालय गोपालन द्वारा गौशाला विकास योजना का लाभ लेकर गौशालाओं में आधारभूत सुविधाओं का निर्माण करवाने का अनुरोध किया है.
https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1188425876569911296

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत जोड़ों यात्रा की पहली अग्नि परीक्षा में अशोक गहलोत हुए पास, अब यात्रा को मध्यप्रदेश से अधिक सफल बनाने की चुनौती!

अशोक गहलोत.... भारत जोड़ो यात्रा में विदेशों से लोग राहुल गांधी के नेतृत्व में देश की मजबूती के लिए आ रहे हैं!

अशोक गहलोत.... रोजगार सृजन सरकारों का मौलिक दायित्व

Rajsthan News: पीएम मोदी ने अशोक गहलोत की तारीफ, तो पायलट बोले- हल्के में नहीं लिया जाए

क्या अशोक गहलोत सरकार मानगढ़ धाम पर फिल्म बनाएगी? गोविंदा या आमिर खान निभा सकते हैं गोविंद गुरु का किरदार!

विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा: प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू के हाथों लोकार्पण, अशोक गहलोत ने किया जलाभिषेक!

Leave a Reply