पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के नौरोजाबाद जिला उमरिया से स्मैक बेचने आए अनिल सिंह नामक सौदागर को एसटीएफ व सिविल लाइन पुलिस ने डीआरएम आफिस के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 लाख रुपए कीमत की 200 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उक्त स्मैक जबलपुर में किसे बेचने आया था.
इस संबंध में सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि नौरोजाबाद जिला उमरिया निवासी अनिल सिंह नामक युवक करीब 20 लाख रुपए की स्मैक लेकर जबलपुर रेलवे स्टेशन से बाहर आया. वह डीआरएम आफिस के पास खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था. इस दौरान एसटीएफ व सिविल लाइन पुलिस की टीम पहुंच गई. जिसे देख अनिल सिंह भाग निकला, पीछा करते हुए पुलिस ने अनिल सिंह को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास एक डिब्बे में रखी 200 ग्राम स्मैक मिली. पुलिस ने अनिल सिंह को हिरासत में लेकर स्मैक बरामद कर ली. पुलिस की कार्रवाई से कुछ देर के लिए क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था. पुलिस ने अनिल सिंह को थाना लाकर पूछताछ शुरु कर दी है कि उक्त स्मैक जबलपुर में किसे बेचने के लिए आया था. जबलपुर में किस-किस अवैध कारोबारियों से संपर्क है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से शहर में स्मैक का अवैध कारोबार करने वाले लोगों का भी पता चलने की संभावना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शीतलहर की चपेट में जबलपुर, दिन के तापमान में भी गिरावट..!
आस्ट्रेलिया से जबलपुर पहुंची महिला निकली कोरोना पाजिटिव..!
जबलपुर में कक्षा पहली से पांचवी तक तीन दिन का अवकाश घोषित
जबलपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, सेवा की आड़ में धर्मान्तरण नहीं चलने देगें
Leave a Reply