गुवाहाटी. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज (मंगलवार) गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस श्रृंखला में टीम इंडिया के सीनियर खिलाडिय़ों की वापसी हो रही है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत तेज हुई.
कप्तान रोहित शर्मा 83 रन, शुभमन गिल 70 और केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने करियर का 45वां शतक जड़ा. कोहली ने 80 बॉल में 10 चौके और एक छक्के की मदद से शतक पूरा किया. इस सेंचुरी के साथ विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पूर्व कप्तान श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट का श्रीलंका के खिलाफ 9वां शतक है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (8 सेंचुरी) को पीछे छोड़ दिया है.
वहीं भारत ने श्रीलंका को 374 रनों का विशाल टारगेट दिया. श्रीलंका की टीम की शुरुआत खराब रही, उसके दो विकेट मात्र 33 रनों पर ही आउट हो चुके थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टीम इंडिया को बंगलादेश से पहले वनडे की हार के बाद लगा एक और बड़ा झटका, आईसीसी ने ठोंका बड़ा जुर्माना
बारिश के कारण तीसरा वनडे रद्द, 41 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत को लगातार 2 सीरीज में हराया
बारिश के कारण रद्द हुआ भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे
Leave a Reply