टीम इंडिया ने साल के पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रन से हराया, कोहली का शतक, श्रीलंकाई कप्तान ने भी ठोंकी सेंचुरी

टीम इंडिया ने साल के पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रन से हराया, कोहली का शतक, श्रीलंकाई कप्तान ने भी ठोंकी सेंचुरी

प्रेषित समय :22:11:47 PM / Tue, Jan 10th, 2023

गुवाहाटी. विराट कोहली (87 गेंदों पर 113 रन ) के शतक के दम पर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के साल का पहला वनडे जीत लिया है. टीम ने श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 67 रन से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंका 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी. उसके कप्तान दसुन शनाका (108) ने दूसरा वनडे शतक जमाया. उन्होंने 9वें विकेट के लिए कसुन रजिथा के साथ 73 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम के जीत के इंतजार को बढ़ा दिया.

जीत के हीरो कोहली सहित ये खिलाड़ी रहे

इस जीत के हीरो विराट कोहली सहित ये खिलाड़ी रहे, विराट कोहली ने 87 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली. उन्होंने 45वां वनडे शतक बनाया. घर में चार साल बाद कोहली के बल्ले से शतक आया है. कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (83 रन) ने 47वां वनडे अर्धशतक बनाया. जबकि शुभमन गिल (70 रन) ने 5वीं फिफ्टी जमाई. केएल राहुल ने 39 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया. वहीं तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने सटीक गेंदबाजी की. उन्होंने 8 ओवर में 57 रन खर्च कर 3 विकेट लिए. उमरान के अलावा मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले. मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल के हिस्से एक-एक विकेट आए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में हराया, देश में मन गई दिवाली, विराट कोहली की तूफानी पारी देख जमकर फूटे पटाखे

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, विराट कोहली, केएल राहुल की हुई वापसी

इंडिया-इंग्लैंड वनडे : भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, अंग्रेजों के 3 विकेट गिरे, विराट कोहली प्लेइंग-11 से बाहर

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप पर बरकरार, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा खिसके

श्रेयस अय्यर ने टी-20 इंटरनेशनल में बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

Leave a Reply