Bharat Jodo Yatra: पंजाब पहुंची, राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका, उनका नया लुक चर्चा में

Bharat Jodo Yatra: पंजाब पहुंची, राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका, उनका नया लुक चर्चा में

प्रेषित समय :15:41:47 PM / Tue, Jan 10th, 2023

अमृतसर. भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब में प्रवेश करते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन किए. भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा के अंबाला से निकलकर पंजाब पहुंची. बुधवार से पंजाब में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा भ्रमण करेगी. पंजाब पहुंचने के बाद जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि अमृतसर में सबसे पवित्र स्वर्ण मंदिर की तीर्थ यात्रा के साथ इसे शुरू करने का कोई बेहतर तरीका नहीं हो सकता है. आज दोपहर कोई पदयात्रा नहीं होगी.

12 और 13 जनवरी को दोपहर 1 बजे के बाद नहीं होगी यात्रा

अंबाला में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रमेश ने कहा कि लोहड़ी समारोह के मद्देनजर 12 और 13 जनवरी को दोपहर एक बजे के बाद पंजाब में कोई पदयात्रा नहीं होगी. यात्रा 14 जनवरी को फिर शुरू होगी. राहुल गांधी 15 जनवरी को जालंधर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को गांधी द्वारा श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ समाप्त होगी. यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से गुजर चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल गांधी ने कहा- बुलेट प्रूफ कार में बैठकर नहीं हो सकती भारत जोड़ो यात्रा, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी स्‍मृति ईरानी? सांसद स्‍मृति ईरानी को मिला न्‍योता

अखिलेश यादव ने भारत जोड़ो यात्रा बनाई दूरी, बोले- बीजेपी-कांग्रेस एक जैसे

भारत जोड़ो यात्रा: सोनिया गांधी, दूसरी बार यात्रा में शामिल हुईं, बेटे राहुल से मिलते ही मां ने यह कहा

ACTOR कमल हसन भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल, लाल किला पहुंचे राहुल गांधी, बोले- देश से नफरत मिटाने की जरूरत

Leave a Reply