पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर स्थित एमवाय हास्पिटल में आज शाम ब्लड बैंक में धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. धमाके में एक ओर जहां सीलिंग उड़ गई, वहीं 6 कर्मचारी घायल हो गए. घायलों में चार को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. दो कर्मचारियों को अधिक चोट आने के कारण डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है. घटना से अस्पताल में चीख पुकार व अफरातफरी मच गई थी.
बताया गया है कि एमवाय हास्पिटल की पहली मंजिल में स्थित ब्लड बैंक में शाम 4 बजे के लगभग स्वास्थ्य कर्मी अपने अपने काम में व्यस्त रहे. इस दौरान एयर कूल्ड रेफ्रिजरेशन सिस्टम जिसमें खून के प्लेटलेट्स को स्टोर किया जाता है. इसके क म्प्रेशर में मेंटनेंस कंपनी के दो कर्मचारी कूलिंग गैस भर रहे थे. इस दौरान कम्प्रेशर में धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. कम्प्रेशर में हुए ब्लास्ट से फॉल सीलिंग फटकर जमीन पर आ गिरी, खिड़कियों के कांच टूट गए, इसके अलावा ब्लड बैंक मेें रखा अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया.
वहीं स्वास्थ्य कर्मियों सहित 6 लोग घायल हो गए. ब्लड बैंक में धमाका होने से अस्पताल में चीख पुकार व अफरातफरी मच गई थी. डाक्टरों से लेकर अन्य कर्मचारी पहुंच गए, जिन्होने घायलों को निकालकर उपचार के लिए भेजा. इस घटना के बाद प्रबंधन का कहना था कि ब्लड बैंक चालू रहेगा, इसे बंद करने जैसी कोई स्थिति नहीं है. इस घटना में लालाराम पटेल उम्र 45 वर्ष, तिशा 19 वर्ष, तन्नू शर्मा 19 वर्ष, सुमित 27 वर्ष, योगेश पवार 30 वर्ष व रतन दीप रावत घायल हुए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंदौर में 70 से ज्यादा देशों से आए भारतीयों की उपस्थिति में हुआ प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ
इंदौर पहुंचे 900 एनआरआई, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश राज्यमंत्री ने तैयारियों का जायजा लिया
अब एमपी के इंदौर से हज के लिए सीधी फ्लाइट, 5 हजार यात्री जा सकेगें
Rail News: एमपी को दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात: इंदौर-जयपुर और जबलपुर के बीच चलाने की तैयारी
Leave a Reply