नई दिल्ली. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है. गडकरी के नागपुर कार्यालय में फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है. किसी ने दो-तीन बार कॉल किया. ये धमकी दाऊद के नाम पर दी गई है.
पुलिस के मुताबिक धमकी वाले फोन आज सुबह साढ़े ग्यारह से साढ़े 12 बजे के बीच आए. धमकी के बाद नितिन गडकरी के नागपुर कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नागपुर पुलिस अलर्ट हो गई है और जांच शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय के बाहर चार फोन नंबर प्रदर्शित किए हुए हैं. इन्हीं नंबरों पर सुबह से तीन बार फोन आ चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक शनिवार (14 जनवरी) को 11.30 से 12.30 के बीच दो बार गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में धमकी के कॉल आए, जिसमें हमें फिरौती दो नहीं तो केंद्रीय मंत्री गडकरी को जान से मार देंगे ऐसी धमकी दी गई. साथ ही साथ दाऊद का नाम भी लिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कबाड़ में बदल दिए जाएंगे भारत सरकार के 15 साल से अधिक पुराने सभी वाहन: नितिन गडकरी
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान बिगड़ी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबियत
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा: विकास के लिए रुपयों की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की जरुरत होती है
एमपी में खराब सड़क पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, सस्पेंड करो पुराने कान्ट्रेक्ट, माफी मांगी
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आगमन 7 को, 4054 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
Leave a Reply