Gujrat: अमित शाह ने परिवार के साथ अहमदाबाद में काइट फेस्टिवल में की पतंगबाजी, जमकर लड़ाए पेंच

Gujrat: अमित शाह ने परिवार के साथ अहमदाबाद में काइट फेस्टिवल में की पतंगबाजी, जमकर लड़ाए पेंच

प्रेषित समय :17:07:04 PM / Sat, Jan 14th, 2023

अहमदाबाद. मकर संक्रांति के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. शनिवार सुबह वे परिवार के साथ अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. यहां पूजा-अर्चना के बाद साबरमती रिवरफ्रंट पर हो रहे काइट फेस्टिवल में कार्यकर्ताओं के साथ जमकर पतंगें भी उड़ाईं. पतंगबाजी के अलावा वे आज अहमदाबाद के कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ पतंग उड़ाई

अमित शाह हर साल मकर संक्रांति पर कार्यकर्ताओं के घर जाकर पतंग उड़ाते हैं. इस साल भी वे कार्यकर्ताओं के साथ ही पतंग महोत्सव का लुत्फ उठाया. पहले वेजलपुर विधानसभा क्षेत्र और वंदे मातरम सिटी के बाद शाम को कलोल में भी कार्यकर्ताओं के साथ पतंगबाजी करते नजर आएंगे. वहीं, रविवार को गृहमंत्री गांधीनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बोदी अदाराज गांव में सहकारिता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

रात 8.43 बजे से होगी मकर संक्रांति की शुरुआत

उदयातिथि के अनुसार, मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. मकर संक्रांति की शुरुआत 14 जनवरी 2023 को रात 08 बजकर 43 मिनट पर होगी. हालांकि, गुजरात में इसकी शुरुआत हो चुकी है. लोग सुबह से छतों और खुले मैदानों में पतंगाबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं. कोरोना के चलते दो साल बाद मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई जा रही है.

गुजरात में मकर संक्रांति यानी कि उत्तरायण

मकर संक्रांति को गुजरात में उत्तरायण के रूप में जाना जाता है और इसे दो दिनों तक मनाया जाता है. पहला दिन उत्तरायण है, और अगले दिन वासी-उत्तरायण (बासी उत्तरायण) है. गुजरात में मकर संक्रांति के दिन आकाश पतंगों से भर जाता है, क्योंकि लोग अपने छतों पर उत्तरायण का पूरे दो दिन का आनंद लेते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी- अमित शाह आप राजनीतिक गिरगिट हैं, यही आपकी पार्टी का असली चेहरा है?

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने अमित शाह को पत्र लिखा तो CRPF ने कहा- खुद सुरक्षा घेरा तोड़ते हैं राहुल

अमित शाह ने कहा- गुजरात की जीत का 2024 के लोकसभा चुनाव पर होगा असर, बदलेगी राजनीतिक तस्वीर

Kolkata: अमित शाह के सामने सीएम ममता की BSF से बहस, कहा- फोर्स के पास ज्यादा ताकत, इससे लोग परेशान

गुजरात में चुनावी घोषणा से पहले ही अमित शाह सक्रिय, सीएम उम्मीदवार घोषित करेगी आप

Leave a Reply