अभिमनोज. रेवड़ी कल्चर.... मुफ्त का माल बांटने की राजनीति मोदी टीम के लिए ही अब बड़ा सियासी सवाल बन रही है, कारण?
अब सभी दल चुनाव में वोट जुटाने के लिए यही सियासी दांव आजमा रहे हैं और कामयाबी भी पा रहे हैं!
ताजा.... गृह लक्ष्मी योजना वाला सियासी दांव कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में चला था, जहां गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा किया था, वहां कांग्रेस को कामयाबी भी मिली, क्योंकि इस योजना को लेकर वहां महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया था?
अब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की तरह ही कर्नाटक में भी प्रदेश में सरकार बनने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने साथ-साथ महिला मतदाताओं को साधने के लिए बड़ा सियासी दांव चला है- महिलाओं को गृह लक्ष्मी योजना के तहत 2,000 रुपये देने का वादा किया गया है!
खबरें हैं कि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने ऐलान किया है कि- यदि कांग्रेस सत्ता में आती है, तो गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2,000 रुपये बिना शर्त देकर उनकी बुनियादी आय को सुधारने का काम करेगी.
याद रहे, रेवड़ी कल्चर के विरोध में पीएम मोदी ने जो बयान दिया था वह काफी चर्चा में जरूर रहा था, लेकिन उसे गंभीरता से इसलिए नहीं लिया गया था कि इस सियासी कल्चर का सबसे ज्यादा दुरूपयोग मोदी टीम ने ही किया था, अलबत्ता अब ऐसे वादें भी मोदी टीम को इसलिए फायदा नहीं दिला सकते हैं क्योंकि- जनता का अच्छे दिनों पर से भरोसा ही उठ गया है?
देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के ऐसे ऐलान कर्नाटक में कितना फायदा दिलाते हैं?
Priyanka Gandhi Vadra @priyankagandhi
Addressing the 'Na Nayaki Convention' in Bengaluru, Karnataka....
https://twitter.com/i/broadcasts/1LyGBqDPLQLKN
अभिमनोजः शिवराज सिंह चौहान को विजय रुपाणी बनाने की कोशिश मध्यप्रदेश में बीजेपी को भारी पड़ सकती हैं?
Leave a Reply