पल-पल इंडिया. हम इक्कीसवीं सदी में ही नहीं आए हैं, अनियंत्रित बयानों के मामले में भी आज के राजनेता एक्कीस हो गए हैं?
अनियंत्रित बयानों के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी भी उन्नीस नहीं है, तो अभी ताजा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार को लेकर अमर्यादित बयान दिया हैं! खबरें हैं कि बिहार के अपमान के मुद्दे पर बिहार के सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें बीजेपी को छोड़कर बाकी दूसरे दलों- कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू, लेफ्ट और शिवसेना सहित कई दलों के सांसदों ने इसमें हिस्सा लिया और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से माफी की मांग की? खबरों की मानें तो पीयूष गोयल ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा था कि- ये लोग पूरे देश को बिहार बना देंगे!
इसके बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में बिहार के बारे में अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से माफी की मांग की थी और कहा था कि- अगर पीयूष गोयल बिहार के लोगों से और सदन से माफी नहीं मांगते हैं, तो मैं मान लूंगा कि प्रधानमंत्री और उनकी पूरी पार्टी पीयूष गोयल के बयान के साथ है, बिहार को लेकर उनका अंदर का पूर्वाग्रह बाहर आ गया, इस तरह का पूर्वाग्रह कई लोगों के मन में होता है, शायद पीयूष गोयल का अंदर का पूर्वाग्रह बिहार को लेकर बाहर आ गया?
आजकल विरोधी दलों और विभिन्न राज्यों को लेकर जिस तरह की अमर्यादित राजनीति चल रही है और भाव-भाषा का उपयोग किया जा रहा है, यह देश की एकता और अखंडता के लिए ठीक नहीं है?
Manoj Kumar Jha @manojkjhadu
मोदी के मंत्री ने किया बिहार का अपमान ... संसद में सबके सामने कही आपत्तिजनक बात, मनोज झा ने की माफी की मांग!
https://twitter.com/manojkjhadu/status/1605539446731919360
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मोदी के मंत्री ने किया बिहार का अपमान ... संसद में सबके सामने कही आपत्तिजनक बात, मनोज झा ने की माफी की मांग https://t.co/UvoRt78mnB
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) December 21, 2022
बिहार के छपरा में मुखिया प्रत्याशी को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, मची सनसनी
बिहार: शराब से हुई मौतों पर CM नीतीश पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साधा निशाना
बिहार : जहरीली शराब का कहर, छपरा में 7 लोगों की गई जान
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, बिहार का रहने वाला है आरोपी
बिहार में सीएम नीतीश कुमार को लगा झटका, कुढऩी विधानसभा सीट भाजपा ने जीती
Leave a Reply