रायपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में मतांतरण को लेकर उपजे विवाद के बीच बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में मतांतरण के मामले बढ़ने की बात कही है. उन्होंने कहा, जब तक हम जीवित हैं, हम अधिक से अधिक लोगों की घर वापसी सुनिश्चित करेंगे, और धर्म परिवर्तन को रोकेंगे. हमें हिंदुओं के बीच एकता पर ध्यान केंद्रित करना है और सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों का बहिष्कार करना है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस पर छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हुए इसे साबित करने की बात कही है. मंत्री लखमा ने कहा, उसको कहां से सपना आया, यह वही बाबा है जिन्हें नागपुर में चुनौती दी गई थी, हम पूरी सच्चाई और कसम के साथ कहते हैं कि अगर आप महाराज और पंडित हैं तो मेरे साथ बस्तर आएं, कल परसों में कोई धर्मांतरण होता है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और वे पंडिताई छोड़ दें. इन्हें नागपुर में चुनौती दी गई है. अभी कोर्ट में जाने वाले हैं. मालूम हो कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को नागपुर के अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने अंधविश्वास को लेकर पहले ही खुली चुनौती दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-CG News: कोयला घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर की छापेमारी
छत्तीसगढ़ में आयकर छापा का दूसरा दिन: बिल्डरों-फाइनेंसरों-ट्रांसपोर्टर्स पर कार्रवाई जारी
छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में कॉपी चैक करने के बहाने शिक्षक छात्राओं से कर रहा था छेड़छाड़, भेजा जेल
शराब, गुटखा और मांस का सेवन कर पति का तंग करना तलाक को आधार: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
Leave a Reply