सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 237 अंक लुढ़का

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 237 अंक लुढ़का

प्रेषित समय :17:15:39 PM / Fri, Jan 20th, 2023

नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 236.66 अंक टूटकर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 80.20 अंकों की गिरावट के साथ 18,027.65 अंकों के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 185 अंकों की मजबूती के साथ 42514 अंकों के लेवल पर बंद हुआ. शुक्रवार के कारोबार में टीवीएस मोटर और हैवेल्स के शेयरों में चार-चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

शुक्रवार के कारोबारी सेशन में पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और आईटीसी के शेयर मजबूती के साथ हरे निशान पर बंद हुए. वहीं दूसरी ओर विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और टीसीएस जैसी कंपनियों के शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए. आज रिलायंस के शेयरों के तिमाही परिणाम आने हैं, ऐसे में कंपनी के शेयरों पर दबाव दिखा और ये 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी ओर तिमाही परिणामों के बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 3.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की.
डॉलर के मुकाबले 24 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 24 पैसे की मजबूती के साथ 81.12 रुपये पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो यहां कोल इंडिया, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और आईटीसी के शेयर टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और जेएसडब्लू स्टील के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Stock Market: साल के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार ने किया निवेशकों को निराश, सेंसेक्स 61,000 के नीचे हुआ बंद

शेयर बाजार में भारी गिरावट, कारोबार शुरू होते ही निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़

Jabalpur News: दुकान की आड़ में चल रहा था देह-व्यापार, दो युवती सहित गल्ला कारोबारी गिरफ्तार

Stock Market: शेयर बाजार में जबरदस्त कारोबार, सेंसेक्स 402 अंक, चढ़ा, निफ्टी में 110 प्वाइंट्स की तेजी

Jabalpur News: बर्थ-डे मनाकर फांसी पर झूला कारोबारी, व्यापार में नुकसान के चलते डिप्रेशन में रहा युवक

Leave a Reply