पलपल संवाददाता, जबलपुर. चाय से बनती है सुबह, चाय से बनते हैं रिश्ते, चाय की मिठास से दूर होती है हर कड़वाहट. सामाजिक रुप से समरसता के लिये चाय और चाय पिलाने वाला अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. चाय के ठेले व टपरी पर हम न केवल विचारों का आदान प्रदान करते हैं बल्कि विचारों में समन्वय भी स्थापित करते हैं. इसी तारतम्य में लक्ष्यभेदी फाउंडेशन के द्वारा आज आओ यारों चाय पिएं गीत को लॉन्च किया गया. उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राकेश सिंह एवं सारेगामापा 2019 की विजेता सुश्री इशिता विश्वकर्मा थे. लक्ष्यभेदी फ़ाउंडेशन के फ़ाउन्डर वेद प्रकाश द्वारा 4 फरवरी 2023 को एनएमटी पर चाय कुम्भ के आयोजन की घोषणा की गई. चाय वालों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चाय कुम्भ का आयोजन किया जा रहा है. आज लाचिंग के मौके पर आओ यारों चाय पिए के गीतकार, संगीतकार व गायक दिलीप अवस्थी व कैमरामैन व वीडियो के एडिटर मणीष दुबे को सम्मानित किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रोजगार मेला: जबलपुर रेल मंडल द्वारा 123 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए
रेल मंत्रालय ने जबलपुर मंडल के चार स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की दी अनुमति
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा: सरकार व जनता मिलकर जबलपुर को नई बुलंदियों तक ले जाएगें
जबलपुर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव, नीलांजना नृत्य देख युवराज आदिकुमार को आया वैराग्य
Leave a Reply