पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि चुनाव को महज सात माह शेष रह गए है. तब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को महाकौशल याद आ रहा है. शिवराजसिंह चौहान यह दौरा एक चुनावी नौटंकी है, जनता सब समझ चुकी है. सीएम कमलनाथ ने बरगी विधानसभा क्षेत्र के सगड़ा-झपनी स्थित ग्राम नादियाघाट में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, नर्मदा जी का पूजन अर्च करने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही यह बात. इसके बाद वे सड़क मार्ग से महापौर जगतबहादुरसिंह अन्नू के घर पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.
पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमारी 15 महीनों की सरकार में प्रदेश में विकास का सही मायनों में श्री गणेश हुआ लेकिन सरकार के बदलते ही विकास कार्यो को विराम लग गया. उन्होने कहा कि भाजपा की विकास यात्रा फ्राड यात्रा है, यह जनता को गुमराह करने की कोशिश है. ज्योतिरादित्य सिधिंया पर दिए गए बयान पर कहा कि मुझसे पूछे जाने पर जबाव दिया है कि कांग्रेस को किसी तोप की जरुरत नहीं है. अब वे कांग्रेस में नहीं है तो नहीं है. उन्होने धार्मिक भावनाओं के मामले में कहा कि भाजपा ने कोई धर्म का ठेका नहीं ले रखा है. भाजपा सिर्फ झूठ की राजनीति करती है, शिवराजसिंह चौहान जो कहते है वह नही करते है, सिर्फ घोषणाएं करते है. बरगी विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है. लम्बे समय तक भाजपा सत्ता में नहीं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए कुछ नहीं किया जबकि हमारी 15 माह की सरकार ने विधायक संजय यादव के माध्यम से स्कूल, कालेज व अस्पताल जैसे अधोसंरचनात्मक विकास के काम करा दिए. इसके अलावा किसानों की ऋण माफी की प्रक्रिया शुरु करा दी थी. जिसे भाजपा सरकार ने ठप कर दिया. मेरी व्यक्तिगत भावना है. मैने छिंदवाड़ा में देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया है. आज मेरा यह सौभाग्य है कि मां नर्मदा का पूजन-अर्चन करने का मौका मिला है. उन्होने कहा कि कांग्रेस नेताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव आ रहे है ग्रामीण अंचलों में कांग्रेस जीत का परचम लहरा सके, इसपर सभी को फोकस करना होगा. नादियाघाट पहुंचने पर पूर्व सीएम कमलनाथ का पूर्व मंत्री व विधायक लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, विधायक संजय यादव, सहित नेताओं ने भव्य स्वागत किया. उन्होने यहां पर कांग्रेस धर्म व उत्सव प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित महाधिवेशन में हिस्सा लिया. गौरतलब है कि कमलनाथ ने प्रदेश में एक फिर से सरकार बनाने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है, जिसके चलते उन्होने अपना सारा फोकस ग्रामीण क्षेत्रों की ओर किया है. इसके पहले वे पनागर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पहुंचे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेल मंत्रालय ने जबलपुर मंडल के चार स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की दी अनुमति
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा: सरकार व जनता मिलकर जबलपुर को नई बुलंदियों तक ले जाएगें
जबलपुर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव, नीलांजना नृत्य देख युवराज आदिकुमार को आया वैराग्य
Leave a Reply