Earthquake: लद्दाख में एक दिन में तीन बार डोली धरती, 4.6 तीव्रता का आया भूकंप

Earthquake: लद्दाख में एक दिन में तीन बार डोली धरती, 4.6 तीव्रता का आया भूकंप

प्रेषित समय :20:46:12 PM / Sun, Jan 1st, 2023

नई दिल्ली. नए साल के पहले ही दिन देश में लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं. ताजा मामला लद्दाख के कारगिल का है, जहां रविवार की शाम 6 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 4.6 रही और इसका केन्द्र जमीन से 150 किलोमीटर नीचे था.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र कारगिल से 250 किमी की दूरी पर था. इससे कुछ समय पहले भी कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी, इस दौरान भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस भूकंप से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन ये चिंताजनक जरुर है, क्योंकि पहली जनवरी को देश में इसे मिला कर तीसरी बार भूकंप के झटके लग चुके हैं.

नये साल में भूकंप के झटके

इससे पहले नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये भूकंप शनिवार की रात 1.19 बजे आया था. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में झटके के साथ हरियाणा के झज्जर में 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. दो दिन पहले की बात करें तो 30 दिसंबर को भी महाराष्ट्र के नासिक जिले में भूकंप आया था, जिसमें भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिमाचल के लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके, 2.6 रिएक्टर स्केल मापी गई तीव्रता, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake: अफगानिस्तान में 4.2 तीव्रता का भूकंप, जमीन से 267 किमी नीचे था केंद्र

बंगाल की खाड़ी में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 5.1 तीव्रता

Earthquake: महाराष्ट्र के बाद अब अरुणाचल प्रदेश में झटके, तीन बार आया भूकंप

सोलोमन द्वीप में कांपी धरती, सुनामी की चेतावनी, इंडोनेशिया में भूकंप से 162 से ज्यादा मौतें

Earthqauake: इंडोनेशिया में 5.6 तीव्रता के भूकंप से जबर्दस्त नुकसान, अब तक 20 की मौत, 300 घायल

Leave a Reply