जबलपुर सांसद खेल महोत्सव: खेलों में सहभागिता का संकल्प लेकर मैराथन में दौड़े 5 हजार से अधिक बच्चे, युवा, बुजुर्ग

जबलपुर सांसद खेल महोत्सव: खेलों में सहभागिता का संकल्प लेकर मैराथन में दौड़े 5 हजार से अधिक बच्चे, युवा, बुजुर्ग

प्रेषित समय :20:41:33 PM / Sun, Jan 22nd, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के ग्यारहवें दिन मैराथन का आयोजन रानीताल स्टेडियम से किया. जिसमे पांच हजार से अधिक धावकों ने हिस्सा लेकर जबलपुर के विकास एवं खेलो में सहभागिता के संकल्प को लेकर 4 किमी की दौड़ लगाई. मैराथन दौड़ रानीताल स्टेडियम से प्रारम्भ होकर रानीताल चौक, गढ़ाफाटक, घमंडी चौक, लॉर्डगंज, मालवीय चौक, यातायात थाना, राइट टाउन, गोलबाजार होते हुए पुन: रानीताल स्टेडियम में समाप्त हुई.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रविकिशन ने फ्लाइट कैंसल होने की वजह से मोबाईल द्वारा ही जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा  सांसद खेल महोत्सव के आयोजन में जबलपुर आने की बहुत इच्छा थी क्योंकि जबलपुर के इस आयोजन की चर्चा पूरे देश में हो रही है हमारे सांसद श्री राकेश सिंह ने जिस तरह जबलपुर में खेल महोत्सव का आयोजन किया है. मौसम खराब होने के कारण मैं जबलपुर नही पहुंच सका और आज सुबह जबलपुर पहुंचने की प्रतीक्षा कर रहा था परन्तु जबलपुर के नागरिकों से मेरा वादा है कि जब भी अवसर प्राप्त होगा  जरूर जबलपुर आऊंगा. इस अवसर पर सांसद राकेश सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा आज मैराथन में शामिल बड़ी संख्या में युवाओं के साथ लोग शामिल हुए है. सांसद खेल महोत्सव में प्रतिदिन खिलाडिय़ों के साथ जबलपुर की जनता ने शामिल होकर खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है.  इस अवसर पर प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, श्याम महाजन,  विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, मप्र ओलंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह, क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक भीष्म सिंह राजपूत, पूर्व विधायक शरद जैन, सदानंद गोडबोले, डॉ विनोद मिश्रा, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, श्याम महाजन, एसके मुद्दीन, राममूर्ति मिश्रा, संदीप जैन, अरविंद पाठक, पंकज दुबे, रजनीश यादव, योगेंद्र सिंह ठाकुर, रूपा राव, संजय यादव, प्रमोद चोहटेल सहित भाजपा के सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पार्षद एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण 23 जनवरी को :  
सांसद राकेश सिंह ने बताया कि 12 दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का समापन सुभाषचंद्र बोस जयंती पर 23 जनवरी को होगा. जिसमें मुख्य रुप से केंद्रीय खेल व सूचना प्रसारण मंत्री  अनुराग ठाकुर उपस्थित होकर आपका उत्साहवर्धन करेंगे. खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत कर आए हैं उनको पुरस्कृत करेंगे.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आओ यारों चाय पियें, गीत हुआ लांच, जबलपुर में 4 फरवरी को चाय कुम्भ का आयोजन

जबलपुर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने दिल्ली में चल रही पहलवानों के प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित बताया

रेल मंत्रालय ने जबलपुर मंडल के चार स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की दी अनुमति

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा: सरकार व जनता मिलकर जबलपुर को नई बुलंदियों तक ले जाएगें

रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया जारी, जबलपुर रेलवे स्टेडियम में हुई उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा

Leave a Reply