लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के वजीर हसन रोड स्थित एक 5 मंजिला अलाया अपार्टमेंट भरभरा कर गिर गया. सूचना पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स राहत बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची है. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस इमारत में 7 परिवार रहा करते थे. इस हादसे के बाद मलबे से 3 शव निकाले गए हैं, वहीं कम से कम 20 लोगों के अब भी दबे होने की आशंका है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रवाना करने का निर्देश दिया. फिलहाल घटनास्थल पर बचाव अभियान चल रहा है.
वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिल्डिंग अचानक गिर गई. 3 शव मिले हैं और कुछ घायलों को अस्पताल भेजा गया है. एनडीआरएफ, दमकलकर्मी मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चल रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर प्रदेश में प्रलोभन देकर कराया जा रहा धर्मांतरण, लंदन से हो रही थी फंडिंग
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव की शानदार जीत, रामपुर में खिला कमल
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 2 ट्रकों की भिड़ंत में ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में भी सामने आया श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, सनकी प्रेमी ने किए प्रेमिका के 6 टुकड़े
उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता और पूर्व विधायक को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई 2.9 साल की सजा
Leave a Reply