पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिहोरा में हुई सड़क दुर्घटना में वृद्ध दम्पति व उनके बेटे के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई. परिवार के सदस्य इलाज के लिए सीधी से नागपुर जाने के लिए निकले थे. हादसे को देख राह चलते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. जिनकी सूचना पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे.
पुलिस के अनुसार ग्राम मोटिगवा थाना जामुड़ी जिला सीधी निवासी प्रेमासिंह परिहार उम्र 70 वर्ष अपने पति बाबूलालसिंह परिहार 75 वर्ष, बेटा आशीष सिंह 45 वर्ष व नरेश सोनी के साथ इलाज के लिए कार क्रमांक एमपी 53 सीए 5423 नागपुर जाने के लिए निकले. दोपहर तीन बजे के लगभग जब सिहोरा के मोहल्ला से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई. हादसे में प्रेमासिंह, बाबूलाल सिंह व उनके बेटे आशीष सिंह के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नरेश के शरीर पर साधारण चोटें आई, कार को पुलिया से नीचे गिरते देख राह चलते लोग रुक गए, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस बीच कुछ लोगों ने कार में फंसे परिजनों को किसी तरह बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नरेश सोनी को उपचार के लिए सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बर्खास्त बिशप पर ईडी ने कसा शिकंजा, जबलपुर पहुंचकर टीम ने ईओडबलू से मांगी रिपोर्ट
आओ यारों चाय पियें, गीत हुआ लांच, जबलपुर में 4 फरवरी को चाय कुम्भ का आयोजन
रोजगार मेला: जबलपुर रेल मंडल द्वारा 123 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए
Leave a Reply