Jabalpur: भाजपा नेता का रिश्तेदार गिरफ्तार, हर्ष फायर में चलाई गोली से हुई पुलिस कर्मी के बेटे की मौत..!

Jabalpur: भाजपा नेता का रिश्तेदार गिरफ्तार, हर्ष फायर में चलाई गोली से हुई पुलिस कर्मी के बेटे की मौत..!

प्रेषित समय :17:09:22 PM / Wed, Jan 25th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ब्यौहार बाग में आयोजित हल्दी कार्यक्रम में किए गए हर्ष फायर में पुलिस कर्मी के बेटे रोहित पिल्ले की मौत हो गई. इस घटना के आरोपी प्रदुमन सोनकर को पुलिस ने देर रात ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्रदुमन सोनकर भाजपा नेता का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है. रोहित पिल्ले की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा, आज सुबह से पुलिस लाइन क्षेत्र में मातम छाया रहा.

पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन निवासी वासू पिल्ले सिविल लाइन स्थित पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ है. उनका बेटा रोहित पिल्ले दिल्ली में किसी निजी कंपनी में कार्यरत है. रोहित अपने दोस्त अनुष्ठान सोनकर की शादी में शामिल होने के लिए जबलपुर आया था. रोहित बीती रात 9.30 बजे दोस्त अनुष्ठान के घर आयोजित हल्दी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. जहां पर भाजपा नेता का रिश्तेदार प्रदुमन सोनकर सहित अन्य युवक भी  रहे, सभी लोग डांस कर रहे थे. इस दौरान प्रदुमन सोनकर अपने मौसा धर्मेन्द्र सोनकर की लाइसेंसी बंदूक लेकर आया और दनादन हर्ष फायर करना शुरु कर दिया. इस दौरान एक गोली रोहित पिल्ले को लगी और वह गिर गया. रोहित पिल्ले को गोली लगते देख हल्दी कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन रोहित को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद रोहित को मृत घोषित कर दिया. रोहित पिल्ले की मौत की खबर मिलते ही परिजनों सहित अन्य लोग पहुंच गए, जिन्होने रोहित को मृत हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए.  वहीं घटना की खबर मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौके पर पहुंच गए थे, पुलिस ने देर रात ही आरोपी प्रदुमन सोनकर को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया, वही आरोपी के कब्जे से लाइसेंसी बंदूक व 8 कारतूस बरामद कर लिए है. चर्चा यह भी है कि कार्यक्रम में किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था, जिसके चलते हर्ष फायर के बीच ही गोली मारी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस पर आगे कार्यवाही की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर : WFI के अध्यक्ष के खिलाफ मैरीकॉम के नेतृत्व में भारत सरकार ने गठित की जांच टीम : अनुराग ठाकुर

बर्खास्त बिशप पर ईडी ने कसा शिकंजा, जबलपुर पहुंचकर टीम ने ईओडबलू से मांगी रिपोर्ट

जबलपुर सांसद खेल महोत्सव: खेलों में सहभागिता का संकल्प लेकर मैराथन में दौड़े 5 हजार से अधिक बच्चे, युवा, बुजुर्ग

एमपी कांग्रेस ने कई जिलों के नगर अध्यक्ष बदले जबलपुर में जगतबहादुर अन्नू नगर, नीलेश जैन ग्रामीण अध्यक्ष बनाए गए

आओ यारों चाय पियें, गीत हुआ लांच, जबलपुर में 4 फरवरी को चाय कुम्भ का आयोजन

रोजगार मेला: जबलपुर रेल मंडल द्वारा 123 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए

Leave a Reply