पलपल संवाददाता, नर्मदापुरम. एमपी के नर्मदापुरम में नर्मदा प्राकोटयोत्सव पर आयोजित समारोह में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने शिरकत की. इस मौके पर सीएम श्री चौहान ने कहा कि नर्मदापुरम में नर्मदा कारिडोर विकसित किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में लाडली लक्ष्मी बहन योजना लागू की जाएगी. जिसमें निम्न वर्ग व मध्यम वर्ग की पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएगें.
सीएम श्री चौहान ने नर्मदापुरम में पत्नी साधना सिंह के साथ नर्मदा जी का पूजन-अर्चन कर महाआरती की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से सभी को मु_ी बांधकर पांच संकल्प दिलाए. उन्होंने कहा नशा मुक्त शहरए स्वच्छता में नंबर शहर बनाएंगे. जीवनदायिनी पुण्य सलिला मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. अमरकंटक से लेकर गुजरात तक हर घाट पर नर्मदा जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. नर्मदापुरम में भी नर्मदा जयंती और शहर का गौरव दिवस दोनों एक साथ मनाया गया. इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह चौहान के अलावा पत्नी साधना सिंह, प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रतापसिंह, सांसद राव उदयप्रतापसिह, डाक्टर सीताशरण शर्मा, विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा, ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, जिला प्रभारी सीमासिंह सहित अन्य अतिथियों ने मां नर्मदा का अभिषेक पूजन किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जबलपुर में किया ध्वजारोहण, कहा तेजी से आगे बढ़ रहा है अपना मध्यप्रदेश..!
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा: सरकार व जनता मिलकर जबलपुर को नई बुलंदियों तक ले जाएगें
Leave a Reply