शेयर मार्केट में अडानी इम्पेक्ट: ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार, सेंसेक्स 150 चढ़कर बंद, अडाणी एंटरप्राइजेज 28% टूटा

शेयर मार्केट में अडानी इम्पेक्ट: ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार, सेंसेक्स 150 चढ़कर बंद, अडाणी एंटरप्राइजेज 28% टूटा

प्रेषित समय :15:48:34 PM / Wed, Feb 1st, 2023

मुंबई. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया. ऐसे में बाजार की नजर सरकार की घोषणाओं पर थी. भारतीय बाजार आज ऊपर खुले. बजट भाषण के बाद सेंसेक्स में करीब 1000 अंकों की तेजी देखी गई. हालांकि बाद में ये केवल 150 अंक चढ़कर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 17600 से नीचे आ गया है. बाजार के नीचे गिरना का  कारण अडानी इम्पेक्ट माना जा रहा है.

बजट के दिन बीते सालों में बाजार के एक्शन की बात करें तो बीते 7 सालों में औसतन 0.9त्न का पॉजिटिव मूवमेंट आया है. 2021 में बजट के दिन बाजार में 5% की तेजी आई थी.

वहीं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण अडाणी ग्रुप के शेयर - अडाणी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी टोटल गैस, अडाणी ग्रीन, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी विल्मर, एसीसी और अंबुजा दबाव में है. अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 28 प्रतिशत गिरकर 2200 के करीब आ गया है.

सेंसेक्स 49 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था

शेयर बाजार में मंगलवार (31 जनवरी) को तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 49 अंकों की तेजी के साथ 59,549 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 17,662 के स्तर पर पहुंच गया था. लगातार दूसरे कारोबारी दिन मार्केट में यह तेजी आई थी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी देखने मिली. वहीं 15 शेयरों में ही गिरावट रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट लगातार तीसरे दिन गिरा, सेंसेक्स 147 अंक, निफ्टी 32 अंक टूटा, रिलायंस टॉप लूजर

शेयर मार्केट लगातार दूसरे दिन चढ़ा, सेंसेक्स 361 अंक ऊपर, निफ्टी 18132 पर पहुंचा

डीमैट खातों की संख्या बढ़कर हुई 10.4 करोड़, शेयर मार्केट से पैसा कमाने की लगी होड़

शेयर मार्केट विजयादशमी से पहले मना जश्न, सेंसेक्स 1,270 अंक उछला, निफ्टी 387 प्वाइंट्स की बढ़त पर बंद

शेयर मार्केट में हाहाकार: निवेशकों के 4 दिन में 13 लाख करोड़ डूबे, सेंसेक्स 954 अंक लुढ़का

Leave a Reply