बिहार में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो बच्चियों सहित तीन लोगों की मौत

बिहार में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो बच्चियों सहित तीन लोगों की मौत

प्रेषित समय :15:52:49 PM / Thu, Feb 2nd, 2023

नवादा. बिहार के नवादा में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा और ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके अलावा इस हादसे में घायल पांच लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें विम्स पावापुरी में रेफर किया गया है. मरने वालों में एक मासूम, एक सात साल की बच्ची और एक अधेड़ शामिल हैं.

हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान रोह थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के प्रदीप साहू की 4 वर्षीय बेटी पीहू कुमारी, वारसलीगंज क्षेत्र के मंजौर गांव के निवासी मिथलेश साहू की 7 वर्षीय बेटी परी कुमारी और एक अधेड़ अमरपुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय परमेश्वर मांझी के रूप में हुई है. इसके साथ ही प्रदीप साहू के परिवार के चार और लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के बारे में प्रदीप ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सोनसेहारी गांव में अपने साले के शादी में शामिल होने पहुंचे थे. गुरुवार देर सुबह सभी लोग नाश्ता करने के लिए अमेरिका बीघा के पास पहुंचे थे उसी दौरान ई रिक्शा में ट्क ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद घटनास्थल पर ही एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि पांच लोगों को पावापुरी विम्स अस्पताल रेफर किया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इधर घटना में तीन-तीन लोगों की मौत के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर मुआवजा व ओवरब्रिज की मांग कर रह हैं. जाम को हटाने और लोगों को समझाने के लिए मौके पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, सदर वीडियो अंजनी कुमार और रोह थाना प्रभारी पवन कुमार पहुंचे हैं. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार में होना-जाना कुछ नहीं है, लिहाजा.... दिलचस्प बयानबाजी का मजा लें?

बिहार के सीवान में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, 7 लोग अस्पताल में भर्ती

भाजपा के संपर्क में हैं जेडीयू के बड़े नेता: उपेंद्र कुशवाहा के बयान से गर्माई बिहार की राजनीति

बिहार में फिर हुआ वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, बोगी का कांच टूृटने के बाद काफी देर स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव के कार्यालय से लाखों का फर्नीचर चोरी, मचा हड़कंप

Leave a Reply