अमूल ने दूध के दाम में की 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी

अमूल ने दूध के दाम में की 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी

प्रेषित समय :12:49:40 PM / Fri, Feb 3rd, 2023

दिल्ली. अमूल ने दूध की कीमतों में वृद्धि करते हुए आम जनता को मंहगाई का झटका दिया है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने जानकारी दी कि अमूल ने हर तरह की पाउच वाली दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. दूध की नई कीमतें 3 फरवरी से लागू होंगी.

कंपनी के बयान के अनुसार अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा, जबकि इसके 1 लीटर पैकेट की कीमत 54 रुपये होगी. अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा, जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए देने होंगे. इसके अलावा अमूल गाय के दूध यानी अमूल काऊ मिल्क की आधा लीटर की कीमत 28 रुपए होगी, जबकि इसके 1 लीटर के लिए 56 रुपए देने होंगे. वहीं अमूल ए2 बफैलो मिल्क आधा लीटर की कीमत 35 रुपए होगी, जबकि एक लीटर के लिए 70 रुपए देने होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Inflation: आम आदमी को लगा महंगाई का झटका: अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम

अमूल और मदर डेयरी ने फिर बढ़ाये दूध के दाम, दो रुपये प्रति लीटर का किया इजाफा

अमूल ने की किराना बाजार में एंट्री, बाजार में पेश किया ऑर्गेनिक गेहूं आटा

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, 2 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा

अमूल के बाद पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने भी बढ़ाए दूध के दाम

Leave a Reply