अबू धाबी. अबू धाबी से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट के इंजन में बुधवार को बीच रास्ते में अचानक आग लग गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया और उसे तत्काल फ्लाइट को अबू धाबी वापस लौटाया गया, जहां एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग की गई. यह जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने शुक्रवार को दी है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि विमान सुरक्षित उतर गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं.
डीजीसीए के अनुसार जब उड़ान भरी तो उसमें 184 यात्री सवार थे. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उड़ान भरने और 1,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के तुरंत बाद पायलट को एक इंजन में आग का पता चला, जिसके बाद उसने अबू धाबी एयरपोर्ट पर वापस जाने का फैसला किया. डीजीसीए ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस बी737-800 विमान मिड-एयर में आग लगने के कारण अबू धाबी एयरपोर्ट पर लौट आया है.
डीजीसीए ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस बी737-800 एयरक्राफ्ट वीटी-एवाईसी ऑपरेटिंग फ्लाइट में 1000 फीट की ऊंचाई पर इंजन में आग लगने के कारण एयरटर्नबैक था. अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले 23 जनवरी को त्रिवेंद्रम से मस्कट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के 45 मिनट बाद वापस आई थी. अधिकारियों के अनुसार फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने खोल दिया था विमान का इमरजेंसी गेट, बचाव में उतरे मंत्री सिंधिया
नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 5 भारतीय सहित सभी सवार 72 लोगों के मारे जाने की आशंका
दिल्ली से पुणे जा रहे स्पाइस जेट के विमान में बम की सूचना पर मची अफरातफरी, एयरपोर्ट पर जांच
केरल से दुबई जाने वाले एयर इंडिया के विमान में मिला सांप, डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश
Leave a Reply