बिहार गजब है: कुत्ते को चाहिए जाति प्रमाण पत्र, पिता का नाम लिखा शेरू, आधार के साथ किया आवेदन

बिहार गजब है: कुत्ते को चाहिए जाति प्रमाण पत्र, पिता का नाम लिखा शेरू, आधार के साथ किया आवेदन

प्रेषित समय :15:43:56 PM / Sat, Feb 4th, 2023

गया. बिहार में एक गजब मामला सामने आया है. यहां कुत्ते की जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन मिला है. ये हैरान करने वाला मामला गया जिले के गुरारू प्रखंड का है. जहां अंचल कार्यालय में कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन मिला है. ये आवेदन एक कुत्ते ने किया है. विभाग ने इस आवेदन को रद्द कर दिया, लेकिन आवेदक ने सभी जरूरी दस्तावेज भी लगाए हैं.

माता-पिता का नाम गिन्नी-शेरू

इस एप्लीकेशन में आवेदन करने वाले का नाम टॉमी है. टॉमी के पिता का नाम शेरू और मां का नाम गिन्नी है. कास्ट सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करने वाले टॉमी का पता गांव पाण्डेपोखर, पंचायत रौना, वार्ड नंबर 13, अंचल गुरारू और थाना कोंच है.

कुत्ते की बताई यह जाति

साथ ही आवेदक ने अपनी जाति बढ़ई बताई है. पेशा स्टूडेंट भरा है. जन्मतिथि 14 अप्रैल 2022 है. वहीं जाति में वर्ग अति पिछड़ा लिखा गया है. आवेदक ने आधार कार्ड की कॉपी भी लगाई है. आधार संख्या 993460458271 है.

24 जनवरी को मिला आवेदन

यह ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी 2023 को मिला है. इस एप्लीकेशन को कारण अंचल कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी परेशान हो गए. जांच के बाद आवेदन को रद्द कर दिया गया है. वहीं, आधार कार्ड की फर्जी निकला है.

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

इस मामले में अंचल अधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी ने बताया कि किसी ने यह शरारत की है. आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार में हाईवे पर पैदल जा रहे लोगों को स्कॉर्पियो ने कुचला, दो लोगों की मौत से भड़के ग्रामीण, पुलिस पर किया पथराव

बिहार में होना-जाना कुछ नहीं है, लिहाजा.... दिलचस्प बयानबाजी का मजा लें?

बिहार के सीवान में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, 7 लोग अस्पताल में भर्ती

भाजपा के संपर्क में हैं जेडीयू के बड़े नेता: उपेंद्र कुशवाहा के बयान से गर्माई बिहार की राजनीति

बिहार में फिर हुआ वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, बोगी का कांच टूृटने के बाद काफी देर स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

Leave a Reply