बिहार में हाईवे पर पैदल जा रहे लोगों को स्कॉर्पियो ने कुचला, दो लोगों की मौत से भड़के ग्रामीण, पुलिस पर किया पथराव

बिहार में हाईवे पर पैदल जा रहे लोगों को स्कॉर्पियो ने कुचला, दो लोगों की मौत से भड़के ग्रामीण, पुलिस पर किया पथराव

प्रेषित समय :16:16:28 PM / Thu, Jan 26th, 2023

पटना. बिहार के बिहटा-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर भीषण सड़क हादसे में एक बच्ची सहित दो लोगों की मौ हो गई और चार लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया, साथ ही पुलिस के वाहन पर हमला कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.

जानकारी के अनुसार हादसा बिहटा-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर हुआ है. लेखन टोला गांव के पास कुछ लोग पैदल जा रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार में एक स्कॉर्पियो आई और लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक महिला और दो साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं अन्य घायल हो गए. मृतक महिला की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर बेला गांव की रहने वाली सुभांती देवी बताई जा रही है. उसके पति का नाम मिथिलेश राय है. वहीं मृतक बच्ची का नाम भूरी कुमारी है. वह पाली हाल्ट निवासी राजेंद्र राय की पुत्री है.

बताया जा रहा है कि जैसे ही हादसा हुआ, मौके पर आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. वह घटना को लेकर बेहद गुस्से में थे. इसी बीच पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाने लगी. लोग अपनी नाराजगी जता रहे थे और पुलिसकर्मी उन्हें समझाने में लगे हुए थे. इसी बीच ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और वे पुलिस से ही उलझ गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों के पथराव में पुलिस के वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है.

वहीं घटना के बाद मृतक महिला के गांव में मातम पसर गया है. घरवालों को जैसे ही सूचना मिली, वह रोने-बिलखने लगे. उन्होंने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. हादसा बुधवार को हुआ है. इस घटना पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिहटा-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम गई थी. दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है. जो लोग गंभीर रूप से घायल थे, उन्हें पटना इलाज के लिए भेजा गया है. पथराव की खबर की जांच चल रही है. आरोपियों को चिह्नित किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार के सीवान में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, 7 लोग अस्पताल में भर्ती

भाजपा के संपर्क में हैं जेडीयू के बड़े नेता: उपेंद्र कुशवाहा के बयान से गर्माई बिहार की राजनीति

बिहार में फिर हुआ वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, बोगी का कांच टूृटने के बाद काफी देर स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव के कार्यालय से लाखों का फर्नीचर चोरी, मचा हड़कंप

SC से बिहार सरकार को मिली राहत: जातिगत सर्वेक्षण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार

Leave a Reply