पलारी. छत्तीसगढ़ के पलारी में पेट्रोल पंप के सामने हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी और 10 महीने के बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सामने से ही आ रही पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चारों लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार कुसमी का रहने वाला एक परिवार छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था. इस दौरान जैसे ही बाइक पलारी के विष्णु पेट्रोल पंप के पास पहुंची, वहां से निकल रहे एक पिकअप वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों को पलारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पति-पत्नी और बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं एक अन्य महिला को इलाज के लिए बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और गाड़ी जब्त कर ली गई है. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.
मृतकों की पहचान पूरन भारद्वाज, पत्नी लता भारद्वाज, डेढ़ साल का बेटा खिलेश और एक अन्य महिला के रूप में हुई है. चारों एक ही बाइक पर सवार थे और दोपहर को भरसेला गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. पलारी थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि पलारी के पास हादसा हुआ है. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ, मुख्यमंत्री के शुभकामना संदेश का हुआ वाचन
CG News: छत्तीसगढ़ में ये कंपनियां करने जा रही करोड़ों का निवेश, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
छत्तीसगढ़ में आयकर छापा का दूसरा दिन: बिल्डरों-फाइनेंसरों-ट्रांसपोर्टर्स पर कार्रवाई जारी
छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में कॉपी चैक करने के बहाने शिक्षक छात्राओं से कर रहा था छेड़छाड़, भेजा जेल
शराब, गुटखा और मांस का सेवन कर पति का तंग करना तलाक को आधार: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
Leave a Reply