पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी.एमपी के कटनी में एडिशनल कलेक्टर कोर्ट में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने एडिशनल कलेक्टर के रीडर दिनेश कुमार खरे व उसके सहयोगी चपरासी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. रीडर दिनेश कुमार खरे के रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर के बाद कर्मचारियों के बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि रोहणी प्रसाद पिता स्वर्गीय रामस्वरुप पटेल उम्र 75 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 4 बरही जिला कटनी की पत्नी उमा देवी ने एक एकड़ जमीन खरीदी थी. जिसकी चौहद्दी, नक्शा सुधा एसडीओ न्यायालय के आदेश के विरुद्ध एडिशनल कलेक्टर के यहां अपील की थी. इस प्रकरण का निराकरण करने के लिए रीडर दिनेश कुमार पिता स्वर्गीय भगवती प्रसाद खरे उम्र 59 सहायक ग्रेड 3 रीडर एडिशनल कलेक्टर कटनी ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. पीडि़त रोहणी प्रसाद पटेल ने मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज एडिशनल कलेक्टर की कोर्ट ने रोहणी प्रसाद ने पहुंचकर रीडर दिनेश कुमार खरे को रिश्वत की तो उन्होने चपरासी गणेशन पिल्लई पिता सिल्वर राज उम्र 51 वर्ष को देने के लिए कह दिया. चपरासी गणेशन ने रिश्वत के पांच हजार रुपए लेकर जैसे ही दिनेश कुमार को दिए तभी लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, रेखा प्रजापति सहित टीम के अन्य सदस्यों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. एडिशनल कलेक्टर के रीडर व चपरासी के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की खबर से कार्यालय में हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर, मंडला, पुणे के 12 आरोपियों को डकैती-चोरी के मामले में सशर्त जमानत
Rail News- जबलपुर-पुणे-जबलपुर स्पेशल ट्रेन संचालन अवधि जून तक विस्तारित, मिलेगा यात्रियों को लाभ
जबलपुर में एनएसयूआई ने विकास की निकाली शवयात्रा: पुलिस से झड़प, हंगामा, कई कार्यकर्ता गिरफ्तार
WCR के जीएम ने किया जबलपुर-मानिकपुर रेलखण्ड का निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा
Leave a Reply