Jabalpur: महापौर को देख शराब छोड़कर फेंककर भागा अवैध कारोबारी..!

Jabalpur: महापौर को देख शराब छोड़कर फेंककर भागा अवैध कारोबारी..!

प्रेषित समय :20:27:57 PM / Sat, Feb 11th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर चंडाल भाटा दमोहनाका के समीप उस वक्त अफरातफरी मच गई. महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू को देखकर अवैध कारोबारी शराब से भरा थैला छोड़कर भाग निकला. महापौर की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब जब्त कर  आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. इस दौरान महापौर जगत बहादुरसिंह अन्नू ने गोहलपुर थाना से पहुंचे पुलिस कर्मियों व सीएसआई को भी फटकार लगाई. उन्होने सीएसआई को बुलाकर कहा कि एक टीम यहां पर तैनात रहेगी. यदि सफाई व्यवस्था बिगड़ी तो सख्त कार्यवाही की जाएगी.

बताया जाता है कि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू आज शाम चंडालभाटा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम से जब वे लौट रहे थे तो बजबजाती गंदगी दिखाई दी. जिसपर स्थानीय लोगों ने बताया कि गंदगी का कारण है अवैध रुप से संचालित हो रहा अहाता है. वहीं एक वीडियो पर दिखाई जिसमें एक अवैध कारोबारी शराब का पौवा ग्राहक को दे रहा है. इसके बाद महापौर पहुंच गए. जिन्हे देख अवैध कारोबारी शराब से भरा थैला एक दुकान के अंदर फेंककर भाग निकला. महापौर ने तत्काल गोहलपुर पुलिस को खबर देकर बुलवाया, जहां से पुलिस ने शराब की बोतलें जब्त की. महापौर ने कहा कि बड़े खेद का विषय है कि दिनदहाड़े शहर में अवैध रुप से शराब बिक रही है, प्रमुख मार्ग पर अहाता जैसी स्थिति बनी हुई है. महापौर ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि जहां-जहां इस तरह के हालात बने है दबिश देकर कार्यवाही की जाए. उन्होने यह भी कहा कि पुलिस विभाग को नगर निगम से जो भी सहयोग चाहिए मिलेगा.  वहीं उन्होने गंदगी को लेकर सफाई सुपरवाईजर को भी जमकर फटकार लगाई. उन्होने कहा कि इस तरह की गंदगी दोबारा दिखी तो सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के सभी पेट्रोल पंपों की होगी जांच, 4 सदस्यीय जांच दल बनाया, जज साहब की गाड़ी में कम भरा था डीजल

जबलपुर में सुधार कार्य के चलते तीन दिन बंद रहेगी गढ़ा रेलवे क्रासिंग

जबलपुर हाईकोर्ट जज ने पकड़ी मोखा पेट्रोल पम्प की धोखाधड़ी, कार के 50 लीटर टेंक में भरा 57 लीटर पेट्रोल, पंप कराया सील..!

रीवा जेल में तीसरी बार चोरी करते पकड़ा गया प्रहरी, जबलपुर ट्रांसफर होने के बाद भी ज्वाइन नही किया..!

जबलपुर के सीमेंट कारोबारी के दमोह के सेल्समैन ने हड़पे 44.46 लाख रुपए

Leave a Reply