महाराष्ट्र के गर्वनर कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार, राष्ट्रपति ने रमेश बैस को नियुक्त किया नया राज्यपाल

महाराष्ट्र के गर्वनर कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार, राष्ट्रपति ने रमेश बैस को नियुक्त किया नया राज्यपाल

प्रेषित समय :09:58:41 AM / Sun, Feb 12th, 2023

मुंबई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसके बाद रमेश बैस को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल के साथ ही लद्दाख के उपराज्यपाल राधा कृष्णन माथुर के इस्तीफे को स्वीकार किया गया है. साथ ही कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है. 

इसके तहत झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं कुछ नए राज्यपाल भी नियुक्त किये गए हैं. इसके अलावा गुलाब चंद कटारिया को असम, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. वे अब तक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. वहीं बिहार के मौजूदा राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ओपीएस की बहाली को लेकर राष्ट्रपति को 10 लाख से अधिक हस्ताक्षर युक्त याचिकाएं भेजेंगे रेलकर्मी

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कानून मंत्री किरेन रिजिजू को पद से हटाने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका

शत-प्रतिशत आबादी तक पहुंच चुकी हैं अनेक मूल सुविधाएं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति ने मुगल गार्डन का नाम बदला, अब अमृत उद्यान नाम से पुकारा जाएगा

Leave a Reply