Zomato को दिसंबर में खत्म तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपए का घाटा, रेवेन्यू बढ़ा, 225 शहरों में बंद की सर्विस

Zomato को दिसंबर में खत्म तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपए का घाटा, रेवेन्यू बढ़ा, 225 शहरों में बंद की सर्विस

प्रेषित समय :17:24:44 PM / Sun, Feb 12th, 2023

नई दिल्ली. फूड डिलीवरी टेक कंपनी जोमैटो ने देश के 225 छोटे शहरों में अपनी सर्विस बंद कर दी है. कंपनी ने अपने घाटे को कम करने के लिए ऐसा किया है. ये वो शहर है जिसने दिसंबर तिमाही में कंपनी के ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू में केवल 0.3% क्रॉन्ट्रीब्यूट किया. दिसंबर में खत्म तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. शुक्रवार को कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही नतीजे जारी किए हैं.

225 शहरों में सर्विस बंद करने पर कंपनी ने कहा, पिछली कुछ तिमाहियों में इन शहरों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा. हालांकि, कंपनी ने प्रभावित शहरों का नाम नहीं बताया हैं. वहीं कंपनी ने अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में भी बात की. जोमैटो ने बताया कि उसने ऑर्डर फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के लिए गोल्ड सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है. दावा है कि 9 लाख लोगों ने उसके इस प्रोग्राम को जॉइन किया है.

1,000 से ज्यादा शहरों में बिजनेस

जोमैटो भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फूड डिलीवरी ऐप में से एक है. पिछले साल 2021-22 में कंपनी का फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी का बिजनेस देश के 1,000 से ज्यादा शहरों में चल रहा था. वहीं रिजल्ट की बात करें तो कंपनी का घाटा वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 5 गुना बढ़कर 343 करोड़ रुपए रहा है. हालांकि, रेवेन्यू सालाना आधार पर 1112 करोड़ रुपए से 75 प्रतिशत बढ़कर 1,948 करोड़ रुपए हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जोमैटो के डिलीवरी बॉय की करतूत: पार्सल देने के दौरान युवती को किया जबरन किस

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने महाकाल की थाली वाले विज्ञापन पर मांगी माफी, दी सफाई

जोमैटो के दलित डिलीवरी बॉय से खाना लेने से किया इनकार, थूका, गालियां दी, पीटा, 14 पर एफआईआर

FSSAI ने लागू किया नया नियम: स्विगी-जोमैटो को 1 जुलाई से डिलीवर करना होगा सिर्फ क्वालिटी फूड

देश में जोमैटो और स्विगी डाउन, लंच के समय ऑर्डर नहीं कर पाए यूजर्स, कई शहरों में सामने आये मामले

Leave a Reply