Railway: जबलपुर मंडल के स्टेशनों पर अवैध वेंडर्स के खिलाफ अभियान, घटिया समोसे, भजिये, चटनी जब्त, नष्ट कराया

Railway: जबलपुर मंडल के स्टेशनों पर अवैध वेंडर्स के खिलाफ अभियान, घटिया समोसे, भजिये, चटनी जब्त, नष्ट कराया

प्रेषित समय :20:05:25 PM / Mon, Feb 13th, 2023

जबलपुर. मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने जबलपुर से सतना रेलखंड के स्टेशनो पर बिकने वाली खाद्य सामग्री एवं बेंडरों की जांच का अभियान चला कर अनेक अवैध वेंडरों को पकड़कर जुर्माना वसूलने के साथ ही अमानक सामग्री नष्ट करने का अभियान चलाया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन के निर्देश पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में चलाये गए अभियान में अनेक स्थानो पर कार्यवाही की गई. जिसमे प्लेटफार्म पर अनाधिकृत रूप से अन्दर आने वाले वेंडरों की जांच की गई. कुछ वेंडर खुले में खाद्य सामग्री बेचते पकड़े गये. जिस पर अमानक खाद्य सामग्री को नष्ट कर उन पर अर्थदंड लगाया गया.

उल्लेखनीय है कि मंडल में 9 फरवरी से जारी इस अभियान में जबलपुर स्टेशन से लगभग एक दर्जन अवैध वेंडरों को पकड़ा जा चुका है. इसी कड़ी में सोमवार को सतना स्टेशन पर वाणिज्य विभाग की टीम ने 11 वेंडरों को खुली खाद्य सामग्री बेचने पर लगभग चार हजार रुपये का अर्थ दंड वसूल किया. साथ ही इनके पास से 300 समोसे, 100 पैकेट भजिया एवं चटनी, मिर्च, प्याज को अमानक मानते हुए नष्ट कराया. रेलवे की यह कार्यवाही जबलपुर के साथ ही कटनी, मैहर, दमोह, सागर, करेली, नरसिंहपुर, पिपरिया, आदि स्टेशनों पर भी की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ट्रेन में जहरखुरानी: मैहर से जबलपुर लौट रहे युवक को दो बाबा ने भभूत खिलाया, इलाज के दौरान मौत

शहडोल से आकर जबलपुर में नशे का कारोबार कर रहे दो युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में मिले नशीले इंजेक्शन

जबलपुर की महिला को एक लाख रुपए में टीकमगढ़ में बेचा, 6 आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान तक फैला है नेटवर्क

जबलपुर की युवती को टीकमगढ़ में बेचा, पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश

एमपी के जबलपुर में बंद नहीं होगा तंदूर, होटल, रेस्टारेंट, ढाबों में खाने मिलेगी तंदूरी रोटियां..!

Leave a Reply