पलपल संवाददाता, एमपी. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने चुनावी साल में सौगातों का पिटारा खोल दिया है. शिवराज सरकार ने एमपी के 7.50 लाख अधिकारियों व कर्मचारियों को फिर तोहफा दिया है. सरकार ने अब महंगाई भत्ते में दर में 9 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है. इस आशय के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए है. अब कर्मचारियों को 212 प्रतिशत के हिसाब से मिलेगा.
बताया गया है कि शिवराज सरकार ने 27 जनवरी को अधिकारी-कर्मचारियों का 4 प्रतिशत डीए बढ़ाकर बड़ी राहत दी थी. जिसके चलते प्रदेश के अधिकारी- र्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर 38 प्रतिश डीए मिलने लगा है. शिवराज सरकार ने 15 महीने में चार बार में 26 प्रतिशत डीए बढ़ाया. इसके बाद सरकार ने छठवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दर में भी बढ़ोतरी कर दी है. यह दर 1 जनवरी 2023 से बढ़ाई गई, जिसका भुगतान फरवरी में किया जाएगा. इसके पहले सरकार ने एक अगस्त को देय महंगाई भत्ते की दर में भी बढ़ोत्तरी की थी, जो 203 प्रतिशत दिया जा रहा था, अब 9 प्रतिशत बढऩे के बाद 212 प्रतिशत हो गया है. गौरतलब है कि शिवराजसिंह चौहान सरकार ने जनवरी ने एमपी के साढ़े सात लाख कर्मचारी व अधिकारियों को डियरनेस अलाउंस 4 प्रतिशत बढ़ाकर सौगात दी थी. चुनाव साल होने के चलते शिवराज सरकार ने कर्मचारियों व अधिकारियों को साधने के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में बंद नहीं होगा तंदूर, होटल, रेस्टारेंट, ढाबों में खाने मिलेगी तंदूरी रोटियां..!
एमपी: हाईकोर्ट को आश्चर्य कि जिसके साथ दुष्कर्म हो रहा, वही वीडियो बना रही, यह कैसे संभव
Leave a Reply