चेतन शर्मा ने स्टिंग आपरेशन में किए कई सनसनीखेज खुलासे, बीसीसीआई एक्शन में आई

चेतन शर्मा ने स्टिंग आपरेशन में किए कई सनसनीखेज खुलासे, बीसीसीआई एक्शन में आई

प्रेषित समय :09:18:04 AM / Wed, Feb 15th, 2023

नई दिल्ली.  भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने एक न्यूज चैनल के कथित स्टिंग ऑपरेशन में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. इससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में भूचाल आ गया है. स्टिंग ऑपरेशन में चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के भारतीय क्रिकेट को लेकर किए गए खुलासे के बाद बीसीसीआई ने इस मामले की जांच का फैसला किया है. ये सनसनीखेज खुलासे उस वक्त हुए हैं, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से दिल्ली में दूसरा टेस्ट खेला जाना है और अगले दो मैच के लिए भी टीम का सेलेक्शन होना है.  

चेतन शर्मा को पिछले महीने ही दोबारा टीम इंडिया का सेलेक्टर बनाया गया था. उन्हें स्टिंग ऑपरेशन में वो ये कहते दिख रहे हैं कि भारतीय क्रिकेटर फिट रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं और उन्हें पता है कि कौन से इंजेक्शन डोप टेस्ट में पकड़ में नहीं आते हैं. इसके अलावा, उन्होंने यह भी दावा किया कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच अहंकार की बड़ी टक्कर थी. वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने के लिए आराम का बहाना बनाया जा रहा.

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की इस मामले पर नजर है. नेशनल टीम के सेलेक्टर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े होते हैं और उन्हें सार्वजनिक तौर पर टीम से जुड़ी बातों के बारे में चर्चा करने की अनुमति नहीं होती है. इस मामले में बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम ने छापने की शर्त पर कहा, “यह बीसीसीआई सचिव जय शाह ही तय करेंगे कि चेतन शर्मा का भविष्य क्या होगा? सवाल यह है कि क्या टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या या वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा इस खुलासे के बाद टीम सेलेक्शन को लेकर होने वाली बैठक में चेतन के साथ बैठना चाहेंगे, यह जानते हुए कि वो आतंरिक जानकारी का इस तरह खुलासा कर सकते हैं.”

इस मामले पर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, “यह वास्तव में शर्मनाक है. सिर्फ बीसीसीआई के लिए ही नहीं बल्कि भारत में पूरी क्रिकेट बिरादरी के लिए. अभी ऑस्ट्रेलिया टीम भारत का दौरा कर रही है. इस खुलासे का व्यापक प्रभाव होगा. बोर्ड को न सिर्फ क्रिकेटरों को शांत करना होगा बल्कि उनकी प्रतिक्रियाओं से भी निपटना होगा. इस मामले की आंतरिक जांच होगी. लेकिन एक बात तय है कि अब चेतन शर्मा के बीसीसीआई में गिनती के ही दिन बचे हैं. क्योंकि इस तरह के खुलासे के बाद खिलाड़ी अब उन पर भरोसा नहीं करेंगे.”

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: खो-खो टीम से बाहर हुए एमपी के बालक-बालिका वर्ग

सीएम चौहान का बड़ा ऐलान: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे पाँच लाख

सीएम चौहान का बड़ा ऐलान: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ी मिलेंगे पाँच लाख

Jabalpur: खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत खो-खो मैच से हुई, एमपी की टीम को करना पड़ा हार का सामना

खेल मंत्रालय की निगरानी समिति पर विवाद, पहलवानों का आरोप- हमारी राय तक नहीं ली गई

Leave a Reply