खेलो इंडिया यूथ गेम्स: खो-खो टीम से बाहर हुए एमपी के बालक-बालिका वर्ग

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: खो-खो टीम से बाहर हुए एमपी के बालक-बालिका वर्ग

प्रेषित समय :21:05:54 PM / Wed, Feb 1st, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रानीताल स्टेडियम में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स से आज मध्यप्रदेश खो-खो बालक व बालिका टीम बाहर हो गई. बालिका वर्ग को तमिलनाडू की टीम ने हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. वहीं बालक वर्ग की टीम ने तेलंगाना को हरा दिया लेकिन पहले दो मैच हारने के बाद बाहर होना पड़ा है.

बताया जाता है कि तीसरे दिन खो-खो टीम बालिका वर्ग के दो मैच हुए. जिसमें गुप ए बालिका वर्ग का तमिलनाडू की टीम से मुकाबला हुआ. तमिलनाडू ने 6 प्वाइंट से जीत हासिल कर ली. इस तरह से बालिका वर्ग की टीम अपने सभी मैच हार कर बाहर हो गई. इसी तरह गु्रप बी के बालिका वर्ग के मैच राजस्थान व पश्चिम बंगाल के बीच हुए जिसमें पश्चिम बंगाल ने 14 प्वाइंट के साथ जीत दर्ज कर ली. यूथ गेम्स के तीसरे दिन बालक वर्ग खो-खो गु्रप ए के मैच में एमपी का मुकाबला तेलंगाना के साथ हुआ. जिसमें तेलंगाना की टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं ग्रुप बी खो-खो मैच में आंध्रप्रदेश व छत्तीसगढ़ के बीच हुए मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने जीत हासिल की. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एमपी की खो-खो टीम का सफर यही तक था तीनों दिन बालिका टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा. बालिका टीम अपने सभी मैच हारकर मुकाबले से बाहर हो गई. वहीं बालक वर्ग ने तीन मैच खेले एक में जीत हासिल की लेकिन उसे भी बाहर होना पड़ा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़े ग्राम सचिव, उप सरपंच, ले रहे 20 हजार रुपए की रिश्वत..!

जबलपुर एवं मैहर में आरपीएफ की कार्रवाई: दलालों से 4 लाख से अधिक की कीमत के रेल टिकट जब्त

जबलपुर: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 30 जनवरी से, रानीताल खेल परिसर में होगे आयोजन

जबलपुर: नर्मदा प्राकोट्योत्सव की हर तरफ धूम, सभी घाटों पर लगा श्रद्धालुओं का तांता

एमपी: कांग्रेस के जबलपुर ग्रामीण अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कहा- अब हाथ-पांव तोड़ो यात्रा होगी, एफआईआर दर्ज

Leave a Reply