जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 09731/09732 जयपुर-भोपाल-जयपुर के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस स्पेशल ट्रेन में रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
गाड़ी संख्या 09731 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.02.2023 एवं 18.02.2023 को जयपुर स्टेशन से 15.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 06.20 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09732 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.02.2023 एवं 19.02.2020 को भोपाल स्टेशन से 09.45 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 02.00 बजे जयपुर स्टेशन पहुँचेगी.
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, नीमच, रतलाम, उज्जैन एवं सीहोर स्टेशनों पर रुकेगी.
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 14 कोच रहेंगे.
अमृत भारत स्टेशन योजना: 1275 रेलवे स्टेशनों में पमरे के 53 स्टेशन शामिल
रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर रहे चार गैंगमनों को टॉवर वैगन ट्रेन ने कुचला, मौके पर ही मौत
Leave a Reply