जबलपुर/ पिपरिया. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के पिपरिया रेलवे स्टेशन के रैक पॉइंट पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे की सील तोड़कर अज्ञात बदमाश 100 बोरी गेहूं चुरा ले गए. वारदात मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हुई. यह गेहूं एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) का है, जो मालगाड़ी से ओडिशा भेजा जा रहा था. आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि पिपरिया रेलवे स्टेशन से एफसीआई का 52700 क्विंटल गेहूं ओडिशा भेजने के लिए मालगाड़ी में लोड किया गया था. बुधवार की सुबह आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) चौकी के कर्मियों ने एक डिब्बे की सील टूटी देखी और गेहूं चोरी होने की आशंका के चलते एफसीआई के स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी. एफसीआई के मैनेजर सुमित चंदेरिया ने बताया कि हमें आरपीएफ की तरफ से मालगाड़ी के रैक से चोरी होने की सूचना मिली थी.
रेलवे को मंगलवार 14 फरवरी की रात को ही मालगाड़ी के रैक की बिल्टी बनाकर सुपुर्द कर दी गई थी. मालगाड़ी में गेहूं बुक कराने वाली फर्म से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि दो डिब्बों की सील टूटी थी, वहीं एक का गेट खुला था, जिसमें से तकरीबन गेहूं की 100 बोरी चोरी हुई है. इस गेहूं की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है. इधर, आरपीएफ चौकी प्रभारी गोपाल मीणा ने बताया मामले की जांच की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमृत भारत स्टेशन योजना: 1275 रेलवे स्टेशनों में पमरे के 53 स्टेशन शामिल
रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर रहे चार गैंगमनों को टॉवर वैगन ट्रेन ने कुचला, मौके पर ही मौत
Rail News: रेलवे का अजब कारनामा, भगवान बजरंगबली को दे दिया नोटिस, कहा आपने अतिक्रमण कर मकान बना लिया
Rail News: जबलपुर में नर्मदा पथ पर रेलवे की सौदेबाजी, नगर निगम से जमीन के बदले मांगे 636 करोड़ रुपए
Leave a Reply