पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल स्थित सेंट्रल जेल में ड्यूटी पर आने वाले जवानों की वर्दी व अंडर गारमेंट उतरवाकर चेकिंग की जा रही है. घटिया व शर्मनाक तरीके से ली जा रही तलाशी को एमपी मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है.
जवानों का आरोप है कि जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने चार फरवरी की रात 20 जवानों को लाइन में खड़ा कर जूते, मोजे, वर्दी उतरवाई. इसके बाद जवानों के अंदर गारमेंट उतरवाकर प्राइवेट पार्ट तक तलाशी ली गई. जेल में शर्मनाक तरीके से ली गई तलाशी का जवानों ने विरोध भी दर्ज कराया. जवानों का कहना था कि ऐसी तलाशी सिर्फ उनकी ही क्यों हो रही है अधिकारियों की क्यों नहीं. वहीं अधीक्षक का कहना था कि आपत्तिजनक वस्तुएं जेल के अंदर न पहुंचे इसलिए ऐसी सख्ती की जा रही है. मामले में आयोग ने महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, जेल मुख्यालय भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही का तीन सप्ताह में तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP News: भोपाल से सागर जा रही बस गैरतगंज के पास पलटी, 50 लोग घायल, 5 गंभीर
Rail News: नॉन इंटरलाकिंग कार्य के दौरान जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस कोटा से प्रारम्भ/टर्मिनेट
एमपी में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के फरार सदस्य को एटीएस ने भोपाल से किया गिरफ्तार
Leave a Reply