पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित खमरिया व ओमती क्षेत्र में लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर 5 साल से फरार दम्पति को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. दम्पति ने शहर में एक कंपनी बनाकर लोगों को ब्याज देने का लालच देकर लाखों रुपए हड़पे हैं.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन तिवारी ने अपनी पत्नी अवनी दीक्षित ने नेपियर टाउन में मैक्स मार्केट मेकर कंपनी का आफिस खोला. दोनों ने बिहारीलाल चौधरी निवासी ग्राम पिपरिया सोनपुर रोड को डेढ़ प्रतिमाह ब्याज देने का लालच देकर 8 लाख रुपए निवेश कराया. 6 माह बाद अपनी रकम लेने के लिए आफिस पहुंचे. जहां पर नवीन तिवारी व उनकी पत्नी अवनी से मुलाकात हुई. जिन्होने कहा कि जल्द ही आपकों पेमेंट हो जाएगी. कई चक्कर लगाने के बाद भी रुपया नहीं मिला. कुछ दिन बाद मैक्स मार्केट का आफिस बंद हो चुका था. किसी तरह नितिन तिवारी से मुलाकात हुई तो कहा गया कि मेरी कम्पनी मैक्स रियल स्टेट गोल्ड व मार्केट मेकर समय में मर्ज कर दी है. 1.2 दिन मे पेमेंट हो जाएगी, इसके बाद भी रुपया नहीं मिला. फिर फोन उठाना भी बंद कर दिया था. पुलिस ने शिकायत जांच में पाया कि मैक्स ईरेक्टर्स के डायरैक्टर अमोल पाठक निवासी राजा राजेश्वरी अपार्टमेंट सिद्धविनायक मंदिर के पास अकोला महाराष्ट्र, राजदीप बोस निवासी भुईया बैरापारा उलूबेरिया हावडा पश्चिम बंगाल, सुजाता मुखर्जी निवासी गुडीपारा साउथ कोलकता पश्चिम बंगाल, देवावृत्त अंडे निवासी दुर्गापुर अभय नगर हावडा पश्चिम बंगाल एवं मुख्य सूत्रधार नवीन तिवारी हाथीताल महावीर कालोनी आदि के द्वारा मैक्स मल्टीकॉम के नाम से धोखाधडी कर संतोष चौधरी व उसके पिता से डेढ प्रतिशत ब्याज देने का कहते हुये एग्रीमेंट कर 8 लाख रूपये जमा कराये गये तथा अवधि समाप्त होने पर रूपये वापस नहीं किये गये. सम्पूर्ण जांच पर नवीन तिवारी, अमोल पाठक, राजदीप बोस, सुजाता मुखर्जी, देवावृत्त अडे के विरूद्ध धारा 420ए 34 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था. इसी तरह ओमती थाना में सलीला अरोरा उम्र 58 वर्ष निवासी झामनदास सरकारी कुआं शिकायत की है कि उसकी बाई का बगीचा मे अरोरा ज्वेलर्स नाम से दुकान है. मई 2016 मे नवीन तिवारी, मनोहर आहूजा, नवल किशेर केशरवानी ने क्रैडिट कोऑपरेटिव संस्था में 3 लाख 15 हजार 579 यह कहकर जमा कराए कि इस रकम के साथ ब्याज का मिलेगा. एक साल बाद भी जब रुपया नहीं मिला. संदेह होने पर थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी, इस दौरान खबर मिली कि नवीन तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बसही थाना करछना जिला प्रयागराज एवं पत्नि अवनी तिवारी उम्र 39 वर्ष लखनऊ में है. जिसपर पुलिस की एक टीम ने नेहरु इंक्लेव गोमती नगर लखनऊ में दबिश देकर पकड़ा.
इनके साथ की गई है ठगी-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मनीष चौरसिया के 3 लाख 40 हजार, संजय वर्मा के 7 लाख 87 हजार रुपए, हीरा सिंह ठाकुर के 3 लाख 84 हजार रुपए जमा कराकर हड़प लिए. पुलिस ने इस मामले में मनोहर आहूजा, नवीन तिवारी, नवल किशोर केशरवानी के विरूद्ध धारा 420 भादवि एवं मध्य प्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
जबलपुर में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
Rail News : जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का एक रैक एलएचबी रैक में परिवर्तित
Leave a Reply