एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले अंतरराज्जीय गैंग को जबलपुर पुलिस ने दबोचा, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड करने वाले अंतरराज्जीय गैंग को जबलपुर पुलिस ने दबोचा, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

प्रेषित समय :20:18:09 PM / Fri, Feb 17th, 2023

जबलपुर. एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करते हुए खाता से लाखों रुपए की रकम निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को गोहलपुर, गोराबाजार पुलिस, साइबर सेल एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना सहित उसके 3 साथियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के करीब 65 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार फ्रॉड करने वाली इस गैंग ने देश भर में अलग-अलग स्थानों में पर करीब 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ कर रही है.

यूपी-उत्तराखंड से पकड़कर लाई पुलिस

बड़ी चालाकी से बदल देते थे एटीएम कार्ड पकड़े गए. ठगबाज प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जाकर एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. वह एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालकर पूरी प्रोसेस होने के पहले ही कार्ड निकाल लेते हैं और जब कोई बुजुर्ग, महिला या बच्चा रुपए निकालने के लिए उसी मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालते थे, तो उसकी प्रोसेस आगे नहीं बढ़ती थी. इसके बाद आरोपी रुपए निकालने में मदद करने के बहाने 3-4 बार एटीएम कार्ड मशीन में डालते थे और इस दौरान कार्डधारक द्वारा डाले गए पासवर्ड को भी जान लेते थे. इसी बीच ठगबाज बड़ी चालाकी से जिस बैंक का एटीएम कार्ड है, उसी बैंक का हूबहू एटीएम कार्ड बदल कर रफू चक्कर हो जाते थे.

पुलिस गिरफ्त में आए शातिर ठगबाज

सचिन सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी रुडकी हरिद्वार उत्तराखंड, शिवा ठाकुर 28 वर्ष निवासी पठारी जिला हरिद्वार उत्तराखंड, कल्याण सिंह कश्यप निवासी ग्राम कुनियाखेडा सहारनपुर उत्तरप्रदेश, अर्जुन चौहान 27 वर्ष सदरबजार जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वंदे भारत एक्सप्रेस को जबलपुर से चलाने की तैयारियां तेज, 49 पोस्ट के बाद अब 15 और नये पद क्रिएट किये

जबलपुर निवासी बनकर झांसी पहुंचा फर्जी CBI आफिसर, मुस्लिम नाम रखकर करता रहा ठगी, नमाज न पढऩे पर खुला राज, पकड़ा गया

जबलपुर में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!

पुणे ट्रेन में बिक रही थी डुप्लीकेट बिसलेरी कंपनी की पानी की बोतलें, जबलपुर में वाणिज्य विभाग ने की जब्त

Rail News : जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का एक रैक एलएचबी रैक में परिवर्तित

Leave a Reply