नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार (20 फरवरी 23) को तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 311 अंक गिरकर 60,691 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 99 अंकों की गिरावट रही. यह 17,844 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में गिरावट और 10 में तेजी रही.
अडाणी एंटरप्राइजेज 6 प्रतिशत गिरा
आज अडाणी ग्रुप के 10 में से 7 स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में सबसे ज्यादा 6.37 प्रतिशत की गिरावट रही. अडाणी ट्रांसमिशन, टोटल गैस और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 5-5 प्रतिशत की गिरावट आई है. एनडीटीवी में 3.75 प्रतिशत, अडाणी विल्मर में 2.38 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट में 1.09 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. वहीं अडाणी पावर में 5.00 प्रतिशत, पोर्ट्स में 0.24 प्रतिशत और एसीसी में 0.087 प्रतिशत की तेजी रही.
अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला ट्रेंड
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.28 प्रतिशत गिरावट रही और यह 4,079.09 के लेवल पर बंद हुआ. नैस्डेक भी 0.58 प्रतिशत गिरकर 11,787.27 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि डाउ जोन्स में 0.39 प्रतिशत बढ़त रही और यह 33,826.69 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं एशियाई बाजारों में भी मिला जुला रुख रहा.
शुक्रवार को 316 अंक गिरा था सेंसेक्स
शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (17 फरवरी 23) को गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स करीब 316 अंक गिरकर 61,002 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 91 अंक की गिरावट रही. यह 17,944 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शहडोल से आकर जबलपुर में नशे का कारोबार कर रहे दो युवक गिरफ्तार, भारी मात्रा में मिले नशीले इंजेक्शन
Jabalpur: महापौर को देख शराब छोड़कर फेंककर भागा अवैध कारोबारी..!
जबलपुर के सीमेंट कारोबारी के दमोह के सेल्समैन ने हड़पे 44.46 लाख रुपए
Leave a Reply