महागठबंधन कब तक? पीके का दावा 2025 का, लेकिन मोदी टीम की परेशानी तो 2024 है?

महागठबंधन कब तक? पीके का दावा 2025 का, लेकिन मोदी टीम की परेशानी तो 2024 है?

प्रेषित समय :17:11:25 PM / Fri, Feb 24th, 2023

अभिमनोज. वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव हैं और बिहार के बदले सियासी समीकरण ने मोदी टीम के लिए खतरे की घंटी बजा दी है!
इस बीच चुनावी रणनीतिकार पीके.... प्रशांत किशोर का कहना है कि अगले विधानसभा चुनाव तक महागठबंधन नहीं चलेगा, लेकिन पीएम मोदी टीम की बड़ी सियासी परेशानी तो लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर है, क्योंकि विभिन्न सर्वे बता रहे हैं कि बिहार में बीजेपी को सीटों का बहुत बड़ा नुकसान होने जा रहा है?
हालांकि.... ये सर्वे सच्चा-झूठा हिसाब लगा कर एनडीए के लिए बहुमत जुटा रहे हैं, लेकिन जब बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा नुकसान होगा, तो बहुमत कहां से आएगा?
खबर है कि.... जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में प्रेस से बात करते हुए प्रशांत किशोर का कहना था कि- जिस दिन महागठबंधन बना था, मैंने उस दिन ही कह दिया था कि ये चलने चलने वाला नहीं है!
यही नहीं, प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि- महागठबंधन कब तक चलेगा, ये तो नहीं बता सकता, लेकिन ये अगले विधानसभा चुनाव तक नहीं चलेगा? अगले विधानसभा चुनाव में ये 7 दल साथ में रहकर चुनाव नहीं लड़ सकते?
उनका दावा है कि- मैंने गठबंधन की राजनीति देखी है, 2015 में मैंने ही महागठबंधन बनवाया था!
दरअसल, पीके चल तो अकेले रहे हैं, लेकिन उनके सियासी निशाने पर पीएम मोदी नहीं, सीएम नीतीश कुमार हैं, हालांकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अब नीतीश कुमार को कोई खास सियासी नुकसान नहीं होना है, वे अब पूरी तरह से तेजस्वी यादव के साथ हैं और तेजस्वी यादव भी सियासी धैर्य के साथ नीतीश कुमार को स्वीकार किए हुए हैं?
महागठबंधन के पास इस वक्त करीब पचास प्रतिशत वोट हैं, जबकि बीजेपी के पास इसके आधे भी नहीं है, लिहाजा यदि यही सियासी समीकरण बना रहा, तो 2024 में बिहार से बीजेपी को निराशा ही हाथ लगेगी!
देखना दिलचस्प होगा कि 2024 तक प्रशांत किशोर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष मोदी टीम को कितना सियासी फायदा पहुंचा पाते हैं?
तेल-पानी संगम से मुक्ति! नीतीश कुमार सही पाले में आ गए हैं, अब नहीं जाएंगे बीजेपी के साथ?
https://www.palpalindia.com/2023/02/02/bihar-nitish-kumar-JDU-new-strategy-modi-not-go-with-BJP-JDU-alliance-news-in-hindi.html
बिहार में होना-जाना कुछ नहीं है, लिहाजा.... दिलचस्प बयानबाजी का मजा लें?
https://www.palpalindia.com/2023/01/25/Bihar-CM-nitish-kumar-Upendra-Kushwaha-statements-country-politics-Tejashwi-Yadav-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः प्रशांत किशोर की मानें तो बिहार में इन मुद्दों पर लोग करते हैं मतदान?

अभिमनोजः बड़े और जिम्मेदार पदों पर बैठे नेता भाषाई मर्यादा क्यों लांघ रहे हैं? केवल माफी मांगना इसका समाधान है?

अभिमनोजः शिवराज सिंह चौहान को विजय रुपाणी बनाने की कोशिश मध्यप्रदेश में बीजेपी को भारी पड़ सकती हैं?

अभिमनोजः किसानों के साथ भी सियासी ठगी के कारण मोदी से अपने भी नाराज? किसानों का सवाल- 6 हजार रुपये से क्या होगा?

अभिमनोजः सीएम नीतीश कुमार की साफ बात- दारू पीकर मरे हैं तो क्या सरकार मुआवजा देगी, एक पैसा नहीं देंगे?

Leave a Reply