Gujarat: सूरत में इंडिगो के विमान से टकराया पक्षी, अहमदाबाद में कराई सुरक्षित लैंडिंग

Gujarat: सूरत में इंडिगो के विमान से टकराया पक्षी, अहमदाबाद में कराई सुरक्षित लैंडिंग

प्रेषित समय :19:57:22 PM / Sun, Feb 26th, 2023

सूरत. गुजरात में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. डीजीसीए ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सूरत से दिल्ली जाने वाले इंडिगो के एक विमान को सूरत में उड़ान के दौरान पक्षी से टकरा जाने के बाद अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया. विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है.

अहमदाबाद की ओर मोड़ा गया विमान

जानकारी के मुताबिक बयान में कहा गया है कि रविवार को इंडिगो ए320 विमान  VT-IZI परिचालन उड़ान 6ई-646 (सूरत-दिल्ली) सूरत में उड़ान के दौरान पक्षी से टकरा गया. इसके कारण फ्लाइट को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया. अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि विमान अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से उतरा.

इंजन-2 में पंखे के ब्लेड हुए क्षतिग्रस्त

ष्ठत्रष्ट्र के एक आधिकारिक बयान के अनुसार निरीक्षण के दौरान नंबर-2 इंजन में पंखे के ब्लेड क्षतिग्रस्त पाए गए हैं. विमान ने ग्राउंड स्टाफ को मैसेज दिया था. एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि इससे पहले 25 फरवरी को भोपाल में एक इमरजेंसी के कारण विमान को उतारा गया था.

कोच्चि  से दिल्ली जाने वाले विमान को भोपाल में उतारा था

बयान में कहा गया है कि कोच्चि से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 2407 को आपात स्थिति के कारण भोपाल की ओर मोड़ दिया गया. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया. वहीं भोपाल हवाई अड्डा प्रबंधन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भोपाल में उतरने के बाद हवाई अड्डे की टीम ने यात्रियों को विमान से उतारा. इसके बाद विमान का स्थलीय निरीक्षण किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात सरकार का बजट: वित्त मंत्री ने की मजदूरों को पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा

मौसम विभाग की चेतावनी: गुजरात में चलेगी हीटवेव, तेजी से बढ़ रहा तापमान

गुजरात के कच्छ में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई तीव्रता

IPL 2023 का पहला मैच गुजरात और चेन्नई के बीच, 31 मार्च से आगाज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

IRCTC: गुजरात दर्शन के लिए चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, 28 फरवरी को दिल्ली से होगी शुरू

Leave a Reply