जबलपुर सहित दस रेलवे स्टेशनों पर शुरू किये जायेगे 22 मॉड्यूलर स्टॉल, मिलेगी गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री

जबलपुर सहित दस रेलवे स्टेशनों पर शुरू किये जायेगे 22 मॉड्यूलर स्टॉल, मिलेगी गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री

प्रेषित समय :19:49:09 PM / Thu, Feb 23rd, 2023

जबलपुर. भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत जबलपुर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे द्वारा यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री निर्धारित दर पर उपलब्ध करने के लिए 10 स्टेशनों पर नए लाइसेंसियों की नियुक्ति करने के लिए मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रस्ताव आमंत्रित किये जा रहे है.

इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि मंडल के जबलपुर, कटनी, मुड़वारा, मैहर, रीवा, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, गाडरवारा एवं पिपरिया स्टेशनों पर 22 नए खान पान स्टाल के तौर पर जनरल मायनर यूनिट (जीएमयू) प्रारंभ करने की योजना है.

इस योजना के तहत यात्रियों को इन रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे शुद्ध एवं ताजी खाद्य सामग्री के साथ ही चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक, लस्सी, छाछ, बिस्कुट, नमकीन, समोसे, कचोडी, चॉकलेट, आइसक्रीम, पानी सहित अन्य खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर इन स्टालों पर मिलेगी.
   
इन रेलवे स्टेशनों पर खान-पान स्टाल खोलने के लिए प्रस्तावक अपने प्रस्ताव रेलवे की वेबसाइट आईआरपीएस को लाग इन करके रेलवे की शर्तों को देखते हुए अपने प्रस्ताव 20 मार्च के पूर्व प्रस्तुत कर सकते है. इसके अतिरिक्त मंडल के वाणिज्य शाखा से संपर्क करके भी उक्त सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे बोर्ड ने लगाई कर्मचारियों को IPAS के माध्यम से दिए जाने वाले भत्तों पर रोक, AIRF ने जताया आक्रोश

गंदगी फैलाने वालों पर रेलवे सख्त: पमरे ने 1 लाख से अधिक लोगों पर कार्रवाई की, 15 लाख रुपये जुर्माना वसूला

Kota Rail News: रेलवे आवासों की मरम्मत हेतु 83 लाख, सड़कों की मरम्मत हेतु 27 लाख स्वीकृत

Rail News: पिपरिया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से FCI का 100 बोरी गेहूं चोरी, आरपीएफ कर रही जांच

गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं, रेलवे ने रद्द की 19 ट्रेनें

Leave a Reply