आप से क्यों डर रही है मोदी टीम? 2024 का सियासी हिसाब बिगड़ चुका है?? तीसरे मोर्चे से बीजेपी को ही नुकसान होगा?

आप से क्यों डर रही है मोदी टीम? 2024 का सियासी हिसाब बिगड़ चुका है?? तीसरे मोर्चे से बीजेपी को ही नुकसान होगा?

प्रेषित समय :21:44:47 PM / Mon, Feb 27th, 2023

प्रदीप द्विवेदी. कभी आप को कांग्रेस की वोट कटवा पार्टी मान कर खुश होनेवाले इन दिनों परेशान हैं, काहे?

क्योंकि अब दिल्ली-पंजाब में आम आदमी पार्टी बीजेपी की चिंता बढ़ा रही है!

दरअसल, देश को दिखाने के लिए एकतरफा मीडिया तीसरे मोर्चे से कांग्रेस का नुकसान बता रहा था, लेकिन सच्चाई यही है कि तीसरे मोर्चे के ताकतवर होने से बीजेपी को ही नुकसान होना है?

यह गणित शायद मोदी टीम को भी ठीक से समझ में आ गई है, क्योंकि राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार जैसे राज्यों में जहां कांग्रेस और सहयोगी दलों के लिए बेहतर संभावनाएं हैं, वहां तीसरा मोर्चा कहीं नहीं है!

जहां गैरकांग्रेसी तीसरा मोर्चा असरदार है, वहां कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ खास नहीं है, मतलब.... अरविंद केजरीवाल, केसीआर, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव जैसे नेता मजबूत होते हैं, तो किसका नुकसान करेंगे? बीजेपी का!

यही नहीं, इन राज्यों में बीजेपी अधिकतम सीटों पर है, लिहाजा कांग्रेस का कुछ नुकसान नहीं होगा, नुकसान हुआ, तो बीजेपी का होगा?

अरविंद केजरीवाल की सियासी ताकत बढ़ने ने बीजेपी को नई दिल्ली और पंजाब में बड़ा नुकसान होगा?

दिल्ली में कांग्रेस के पास अभी कुछ नहीं है, तो पंजाब में 2024 में या तो सीटें आप को मिलेंगी या कांग्रेस को, वहां बीजेपी को क्या मिलना है?

यही वजह है कि आजकल आम आदमी पार्टी, मोदी टीम के सियासी निशाने पर है!

खबर है कि.... सीबीआई ने सोमवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया है.
याद रहे, रविवार को दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था, इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से करीब आठ घंटे की पूछताछ भी की थी.

बहरहाल, मनीष सिसोदिया को लेकर आप और बीजेपी में बयानीजंग भी जारी है.

देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली और देश की जनता किस पर भरोसा करती है?

फर्जी सर्वे के दम पर 2024 में बनेगी केंद्र में मोदी सरकार? जबकि.. बिखर रहा है मोदी का एकछत्र साम्राज्य!  

काहे धमाल मचा रहा है.. #चौकीदार_ही_चोर_है ? कोई लाख करे चतुराई, करम का लेख मिटे ना रे भाई!  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अगर हम एकजुटता के साथ चुनाव लड़े तो बीजेपी की 100 से कम सीटें आएंगी- नीतीश कुमार

BBC पर आईटी छापों पर बीजेपी ने कहा- वह बकवास कॉर्पोरेशन, कुछ गलत नहीं किया है तो डर कैसा

कांग्रेस प्रत्याशी के हटते ही नागालैंड में मतदान से पहले बीजेपी उम्मीदवार हुआ निर्विरोध निर्वाचित

उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान: मौत स्वीकार कर सकता हूं, लेकिन बीजेपी में शामिल नहीं हो सकता

Leave a Reply