जबलपुर. होली पर्व को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जिससे कि होली पर्व पर लोग सुविधा अनुसार पर्व मनाने अपने घर जा सके.
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि होली पर्व पर एक ट्रिप के लिए सोमवार 06 मार्च को जबलपुर से दानापुर के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन न. 02191 चलायी जाएगी यह ट्रेन जबलपुर से सोमवार को रात 20.05 बजे चलकर सिहोरा, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा होकर मंगलवार को सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी वापसी में दानापुर से ट्रेन न. 02192 मंगलवार को ही प्रात: 11.30 बजे उक्त मार्ग से होकर रात 12 बजे जबलपुर पहुंचेगी इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं शयनयान श्रेणी के 24 कोच रहेंगे.
इसी तरह रानी कमलापति स्टेशन से भी जबलपुर होकर दानापुर के लिए 05 एवं 12 मार्च को दो ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन न.02155/56 चलायी जा रही है रानी कमलापति से ट्रेन न. 02155 से दोपहर 14.20 बजे चलकर इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी,सतना, प्रयागराज, बक्सर होते हुए अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी उक्त ट्रेन दानापुर से वापसी में 06 एवं 13 मार्च को सुबह 11.30 बजे इसी मार्ग से चलकर जबलपुर रात 12 बजे आकर गंतब्य रानी कमलापति स्टेशन सुबह 05.50 बजे पहुंचेगी.
श्री रंजन नए बताया कि इसी तरह 03 मार्च को भी एक ट्रिप के लिए रानी कमलापति से ट्रेन न.02189 को बीना,सागर,दमोह,कटनी मुड़वारा, सतना होकर रीवा के लिए भी होली स्पेशल सुपर फ़ास्ट 24 कोच की ट्रेन चलायी जा रही है यह ट्रेन 03 मार्च को रानी कमलापति से रात 22.15 बजे चलकर रीवा स्टेशन पर अगले दिन सुबह 07.20 पर पहुचेगी तथा इसी तरह वापसी में यह ट्रेन न.02190 रीवा से शाम 18.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 04.30 बजे वापस रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
रानी कमलापति स्टेशन से 05 एवं 10 तथा 12 मार्च को भी होली स्पेशल क्रमश: ट्रेन न.02179, 02177 का भी संचालन किया जा रहा है जो कि बीना, कटनी मार्ग से रीवा पहुंचकर इसी मार्ग से 06 एवं 10 तथा 12 मार्च को वापसी में भी चलेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-RAIL News : वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खबर, रेल किराए में रियायत को लेकर आदेश हुआ स्पष्ट
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर चीफ कंट्रोलर ने की लाखों की ठगी, सीबीआई ने किया गिरफ्तार
रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के साथ रेलवे की पीएनएम में निराकृत हुईं कर्मचारियों की 35 समस्याएं
भारतीय रेल की बड़ी उपलब्धि: छह जोनल रेलवे पूर्ण रूप से हुए विद्युतीकृत, पीएम मोदी ने की सराहना
Leave a Reply